लाल किले से PM मोदी का भाषण, गिनाईं पिछले 10 साल के कामों की लिस्ट, इन बातों पर रहा फोकस



WhatsApp Image 2023 08 15 at 9.19.22 AM लाल किले से PM मोदी का भाषण, गिनाईं पिछले 10 साल के कामों की लिस्ट, इन बातों पर रहा फोकस

नई दिल्ली. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने देश को संबोधित करते हुए शानदार भाषण दिया. इसमें पिछले 10 साल में उनकी सरकार की उपलब्धियों की लिस्ट पेश की गई. पीएम मोदी ने इसमें सफाई, बुनियादी ढांचे के विकास, महिला सशक्तिकरण के साथ अन्य सभी क्षेत्रों में हुए कामों को जनता के सामने रखा. अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश के आर्थिक विकास के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में हुए विकास पर भी रोशनी डाली है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सबने हमें फिर से आशीर्वाद दिया. परिवर्तन का वादा मुझे ले आया और आने वाले 5 साल अभूतपूर्व विकास के हैं.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमने देश के लिए कठोर परिश्रम किया है. सिर्फ और सिर्फ नेशन फर्स्ट की भावना से किया है. मैं आपके बीच से निकला हूं, मैं आपके लिए जीता हूं. अगर मुझे सपना भी आता है तो आपके लिए आता है, अगर मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा.’

इच्छा से एक्शन तक
2014 में पहली बार शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई, बुनियादी ढांचे, महिला सशक्तिकरण और अन्य विषयों पर राष्ट्र के लिए अपने नजरिये की झलक दी. आज तिरंगे के नीचे उन्होंने इस बात पर रोशनी डाली है कि हम पिछले 10 साल में हर क्षेत्र में कितना आगे आए हैं, चाहे वह अर्थव्यवस्था हो, सामाजिक संकेतक हों, गरीबी हटाना हो या और भी बहुत कुछ. उन्होंने काम करके दिखाया कि जब मजबूत जनादेश से मजबूत सरकारें बनती हैं, तो उन्हें सुधार, प्रदर्शन और बदलाव की ताकत मिलती है.

विश्व मित्र भारत
पीएम मोदी ने कहा कि ‘एक भारत जो सभी का दोस्त है, एक भारत जो प्रगति के मानव केंद्रित तरीके को अपनाता है, एक भारत जो लोकतंत्र की जननी है- यह एक विनम्र और आत्मविश्वासी भारत है.’ यह हमारे द्वारा शुरू की गई वैश्विक पहलों- सीडीआरआई, मिशन लाइफ, सोलर अलायंस के साथ और बहुत कुछ में भी देखा जाता है.

एक सहस्राब्दी खो गई, एक सहस्राब्दी आगे देखने के लिए
किसी भी प्रधानमंत्री ने इतने साहसपूर्वक ढंग से इस बात पर रोशनी नहीं डाली कि गुलामी और दासता ने भारत के विकास के हजारों साल को कैसे बर्बाद कर दिया. आने वाले हजारों साल ऐसे नहीं होंगे और भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

परंपरागत तरीके से परे देखें
यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कई बिंदुओं में साफ दिखाई दिया. जब उन्होंने उल्लेख किया कि टियर-2 और टियर-3 शहर कैसे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने स्वयं सहायता समूहों का उल्लेख किया और नव-मध्यम वर्ग की बात की. इससे संदेश स्पष्ट है कि बड़े शहरों और पुराने नजरिये से परे देखें. भारत बदल रहा है और यह बदलाव भारत के उन हिस्सों से आ रहा है, जिन पर पहले ध्यान नहीं दिया गया था.

Tags: Independence day, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech



Source link

x