लाहौल घाटी में बर्फबारी-बारिश, लैंडस्लाइड से बंद हुआ लेह-मनाली हाईवे – News18 हिंदी
शिमला. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के चलते लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. फिलहाल, इसकी बहाली के लिए कोशिशें जारी हैं और मलबा हटाया जा रहा है. एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, अटल टनल से आगे लाहौल स्पीति के सिस्सू के पास यह भूस्खलन हुआ है. यहां पर पहले ही एक लेन की सड़क धंस गई थी और एक लेन पर ट्रैफिक चल रहा था. लेकिन मंगलवार को यहां पर बारिश के बाद लैंडस्लाइड देखने को मिली है.
लाहौल स्पीति पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी और कहा कि सड़क क्लीयरेंस का काम जारी है. सिस्सू के सेल्फी प्वाइंट के पास यह लैंडस्लाइड की घटना पेश आई है. कृपया सहयोग करें. सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में जाने से बचें.
क्या है सड़कों का हाल
लाहौल घाटी में बीती रात को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई है. लाहौल स्पीति पुलिस ने सड़कों की स्थिति को लेकर जानकारी दी है. मनाली से अटल टनल तक रास्त क्लीयर है. वहीं. सिस्सू से केलांग और दारचा तक लेह मनाली हाईवे खुला हुआ है. समदो, काजा में सभी मार्ग खुले हुए हैं. तांदी और उदयपुर के लिए भी सड़क पर आवाजाही जारी है. लेकिन इन स्थानों में बादल छाए हुए हैं. बता दें कि लाहौल स्पीति में न्यूनतम पारा 2.7 डिग्री के करीब, जबकि अधिकतम पारा 6 डिग्री दर्ज हुआ है. हिमाचल प्रदेश में 21 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा और बारिश बर्फबारी के आसार हैं.
.
Tags: Himachal news, Himachal Pradesh Landslide, IMD forecast, Manali Avalanche, Manali Leh Road, Snowfall in Himachal
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 09:34 IST