लैंप में पढ़ाई कर UPSC की परीक्षा दो बार की क्रैक, आप भी बन सकते हैं IAS, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
<p style="text-align: justify;">कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है और मेहनती व्यक्ति कभी संसाधनों को लेकर सवाल नहीं करता है. वो सिर्फ मेहनत करना जानता है और उसी के सहारे आगे बढ़ता है. इस बात को सही सिद्ध किया है बिहार के अंशुमन राज ने जिन्होंने लैंप की रोशनी में पढ़ाई करके यूपीएससी जैसी परीक्षा को दो बार क्रैक किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे अंशुमन राज ने कम संसाधनों में यूपीएससी जैसे पेपर को दो बार क्रैक किया. </p>
<p style="text-align: justify;">अंशुमन राज का जन्म बिहार राज्य के बक्सर जनपद में हुआ था. वो एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं, जहां संसाधनों की कमी थी. जब बिजली नहीं होती थी, तो अंशुमन को पढ़ाई के लिए लैम्प का सहारा लेना पड़ता था. ऐसी कठिन परिस्थिति में भी उनका सपना यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने का था, और उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. अंशुमन की शुरुआती शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. इसके बाद, कक्षा 12वीं की पढ़ाई के लिए उन्हें रांची जाना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चौथे प्रयास में बने IAS</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अंशुमन का सपना हमेशा से यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आईएएस बनने का था. उन्होंने सेल्फ स्टडी की मदद से अपनी तैयारी की. अंशुमन ने अपनी पहली कोशिश में यूपीएससी परीक्षा पास की, लेकिन उन्हें उनकी रैंक के अनुसार भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का पद मिला. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन अंशुमन का सपना आईएएस बनने का था. उन्होंने हार नहीं मानी और IRS का पद स्वीकार करने के बाद भी अपनी तैयारी जारी रखी. अंशुमन ने लगातार प्रयास जारी रखा और चौथे अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 107वीं रैंक प्राप्त की, और उनका सपना पूरा हुआ. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आप भी बन सकते हैं आईएएस</strong> </p>
<p style="text-align: justify;">अंशुमन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर व्यक्ति सही रणनीति के साथ मेहनत करता है, तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों गांव में रहकर भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास इंटरनेट कनेक्शन हो. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी के दौरान सही रणनीति बनानी चाहिए और लगातार प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि आप भी आईएएस बन सकते हैं बस मेहनत करना मत छोड़ें और कम संसाधनों में खुद को व्यक्ति को सिद्ध करके दिखाने का जज्बा होना जरूरी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="जिस सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे पायदान पर आए थे सुभाष चंद्र बोस, जानिए किसने किया था टॉप" href="https://www.abplive.com/education/subhash-chandra-bose-came-fourth-in-the-civil-service-examination-know-who-topped-in-his-batch-2867797" target="_blank" rel="noopener">जिस सिविल सर्विस परीक्षा में चौथे पायदान पर आए थे सुभाष चंद्र बोस, जानिए किसने किया था टॉप</a></strong></p>
Source link