लॉरेंस के साथ-साथ उसके दुश्मन बमबीहा गैंग को हथियार सप्लाई करता UP का ये शहर
नई दिल्ली: जब न्यूज18 इंडिया के संवाददाता आनंद तिवारी ने मुसेवाला हत्याकांड के एक मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई थापन से सवाल पूछा की मुसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल ये AK47 और कई अत्याधुनिक हथियार किस से मुहैया कराए थे तो सचिन ने जवाब दिया हमारे पास बहुत सारे हथियार है. हथियारों का सोर्स हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन हमारे पास मंहगे और बड़े हथियार हैं .जैसे हॉलीवुड की फिल्मों में आपने हथियार देखे होंगे वैसे हथियार हमारे पास है.
सचिन विश्नोई थापन का ये दावा ये बताने के लिए काफी है की लॉरेश विश्नोई गैंग के पास हथियारों का इतना बड़ा जखीरा मोजूद है जिसकी कल्पना शायद जांच एजेंसियों ने भी नही की होगी. और इसका जीता जागता उदाहरण है सिद्धु मुसेवाला हत्याकांड है. मुसेवाला की हत्या स्क्रिप्ट जब रची जा रही थी तो उसका एक सिरा उत्तरप्रदेश के इसी खुर्जा आकर भी जुड़ा था.
खुर्जा में अब बमबीहा गैंग की सेंध
दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर दूर बुलंदशहर का एक तहसील खुर्जा है. उत्तरप्रदेश का खुर्जा गैंगस्टरों की पंसद बनता जा रहा है. पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर का खुर्जा हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए भी बदनाम रहा है. लॉरेश विश्नोई सिंडिकेट के बाद अब बमबीहा गैंग ने भी खुर्जा में सेंध लगाई है.
बीते साल केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने खुर्जा में एक बड़े हथियार सप्लायर के घर और उसके ठिकाने पर रेड्स भी की थी. दिल्ली के रानी बाग इलाके में हाल में बमबीहा गैंग के गुर्गों ने अवैध बसूली के लिए एक बिजनेसमैन के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और उस मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बमबीहा गैंग के जो दो शूटर्स बिलाल अंसारी शोएब कुरैशी गिरफ्तार किया था. उनका भी तालुक खुर्जा से बताया जाता है और रानी बाग में फायरिंग के लिए इस्तेमाल हथियार भी खुर्जा से ही आए थे.
रानी बाग फायरिंग का भी खुर्जा कनेक्शन
रानी बाग फायरिंग का एक शूटर शोहेल फरार है जिसका तालुक भी खुर्जा से है, रानी बाग फायरिंग के लिए हथियार पलवल से आए थे. लेकिन सबसे खास बात यह है की बमबीहा गैंग के नए लीडर जो USA से गैंग की कमान संभाल रहा है, पवन शौकीन जो विदेश भागने के पहले खुर्जा से ही गैंग के लिए हथियार खरीदता था सूत्रों से मिली महत्वपूर्ण रानी बाग फायरिंग के आरोपी पहले जेल मे बन्द रहने के दौरान कुछ हथियार सप्लायर के सपंर्क में आया था जिनका तालुक खुर्जा से था.
Tags: Gangsters and criminals, Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 14:53 IST