लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए अमेरिका से बिहार आया एक परिवार, लोगों से भी कर रहा मतदान की अपील


वैशाली : पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. अब तक तीसरे चरण तक का मतदान हो चुका है.चुनाव आयोग तरह से तरह से लोगों को मतदान में भाग लेने की अपील कर रहा है. कई माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहा है.लोगों से अधिक-अधिक मतदान करने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में मतदान करने आया बिहार का एक परिवार काफी चर्चा में है.

हाजीपुर के कुतुबपुर गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह 8 सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहते है. वह अमेरिका से किसी बड़े त्योहार या शादी विवाह के समारोह में शामिल होने के लिए ही आ पाते हैं. लेकिन उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की इच्छा जाहिर की और वह अपने परिवार समेत अमेरिका से वापस अपने घर लौट आए हैं. 20 मई को उनकी लोकसभा सीट पर मतदान है. वह वोट डालने के बाद अमेरिका लौटेंगे.

आशुतोष बताते हैं कि घर पहुंचने में काफी परेशानी तो हुई लेकिन छठ पर्व पर तो वह हर साल आते हैं लेकिन चुनाव पांच साल बाद ही आता है लिहाजा परिवार के साथ मतदान में भाग लेने के लिए घर पहुंच गए, जिसके बाद से घर मे खुशी का माहौल है. वहीं आशुतोष ने वोटिंग के महत्व को बताते हुए आम लोगों से भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. वहीं आशुतोष की पत्नी रीमा कुमारी ने भी बताया कि मतदान करना बेहद जरूरी है खासकर महिलाओं की भागीदारी सबसे जरूरी है.

अमेरिका में रहने वाली रीमा ने भी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं मतदान जरूर करें और महिलाओं के घर वाले भी मतदान करने में अपने घर की उन महिलाओं की मदद जरूर करें जो घर से बाहर निकलने में हिचकती हैं. बहरहाल अमेरिका से आए इस दम्पति ने वैशाली जिला प्रशासन के उस प्रयास को सफल बनाने की दिशा में ऐसा ठोस कदम बढ़ाया है जिसे देख कर अन्य वोटर भी जागरूक होंगे और वोटिंग परसेंटेज 70 प्रतिशत ले जाने में भी प्रशासन को मदद मिलेगी.

FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 05:01 IST



Source link

x