लोकसभा चुनाव में अमीर उम्मीदवार, अथाह दौलत व संपत्ति, एक अपराध में नाम, ना BJP से ना कांग्रेस से


Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार और मतदान जारी है. अब तक चौथे चरण में 379 सीटों पर वोटिंग हो गई है. देश के सबसे बड़े चुनाव में विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं. क्या आप जानते हैं इस लोकसभा चुनाव में अमीर उम्मीदवार कौन है? आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दौलतमंद प्रत्याशी ना बीजेपी से है ना कांग्रेस से, बल्कि एक क्षेत्रीय दल का उम्मीदवार है. अपने चुनावी हलफनामे में इस अमीर राजनीतिक उम्मीदवार ने खुद को राजनेता, डॉक्टर, उद्योगपति और समाज सेवी बताया है. 13 मई को चौथे चरण में हुए मतदान में इस अमीर राजनीतिक उम्मीदवार की किस्मत EVM में कैद हो गई है. आइये आपको बताते हैं इस दौलतमंद राजनीतिक प्रत्याशी के बारे में…

ये भी पढ़ें- पहले तलाक में मिले अरबों, अब इस्तीफा देने पर मिलेंगे 100000 करोड़, अरबपति पति-पत्नी के बीच प्यार भरा बंटवारा

कितनी दौलत के मालिक पेम्मासानी

लोकसभा चुनाव 2024 में अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में एक नाम आता है…और वो है.. चंद्रशेखर पेम्मासानी का, जिनकी कुल संपत्ति 5705 करोड़ रुपये है. पेम्मासानी, आंध्रा प्रदेश की गुंटुर लोकसभा सीट से TDP (तेलगु देशम पार्टी) के प्रत्याशी हैं. पेम्मासानी का मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के वेंकट रोसैया से है. खास बात है कि चंद्रशेखर पेम्मासानी पहली बार चुनाव लड़े हैं.

richest candidate in loksabha election 2024, Chandra Sekhar Pemmasani, who is Chandra Sekhar Pemmasani, TDP candidate Chandra Sekhar Pemmasani, Chandra Sekhar Pemmasani net worth, Chandra Sekhar Pemmasani investment, loksabha election 2024, loksabha chunav 2024

गुंटुर लोकसभा सीट से टीडीपी के उम्मीदवार, चंद्रशेखर पेम्मासानी

कौन हैं चंद्रशेखर पेम्मासानी

चंद्रशेखर पेम्मासानी ने सोशल मीडिया पर खुद को एक राजनेता, डॉक्टर, उद्यमी और परोपकारी बताया है. 48 वर्षीय, यह उम्मीदवार एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म, यूवर्ल्ड के फाउंडर हैं. पेम्मासानी पेशे से एक डॉक्टर हैं. उन्होंने 1999 में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज विजयवाड़ा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और 2005 में डेनविल, पेनसिल्वेनिया में गेइज़िंगर मेडिकल सेंटर से एमडी (इंटरनल मेडिसिन) किया.

अमेरिकी कंपनियों में बड़ा निवेश

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पेम्मासानी ने अमेरिकन मार्केट में लिस्टेड 100 से अधिक कंपनियों में निवेश किया है. इनमें माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, कोका कोला कंपनी, उबर टेक्नोलॉजीज और ऐपल जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.

चंद्रशेखर पेम्मासानी द्वारा दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, टीडीपी उम्मीदवार पर 1,038 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं. वहीं, चुनाव और रिश्वतखोरी के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित उनके खिलाफ एक लंबित एफआईआर है.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Loksabha Election 2024



Source link

x