लोकसभा चुनाव में होने वाले संदिग्ध लेनदेन पर होगी RBI की निगाहें, पेमेंट फर्म को दिए ये निर्देश
नई दिल्ली. चुनाव के समय रुपए-पैसों की हेराफेरी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में इस पर लगाम लगाने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी तैयारी कर रही है. दरअसल, आरबीआई ने नॉन-बैंक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स (PSOs) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट मोड्स से हाई-वैल्यू वाले या संदिग्ध ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने के लिए कहा है, ताकि वोटरों को प्रभावित करने के लिए धन-बल के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा सके.
आरबीआई के 15 अप्रैल के पत्र में कहा गया है, “पेमेंट के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मोड्स का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने या चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को धन देने के लिए पैसों के ट्रांसफर के लिए किया जा सकता है.”
ECI की सिफारिश पर आरबीआई ने जारी किया पत्र
आरबीआई ने पत्र में कहा, “आपको तदनुसार सलाह दी जाती है कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी गाइडलाइंस के अनुसार, आवश्यक कदम उठाएं और हाई-वैल्यू/संदिग्ध ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट उचित अधिकारियों या एजेंसियों को करें.” भारतीय निर्वाचन आयोग (ESI) द्वारा इस संबंध में चिंता जताने और आवश्यकता पड़ने पर उचित कार्रवाई की सिफारिश करने के बाद आरबीआई ने यह पत्र जारी किया है.
7 चरण में हो रहे हैं लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. 7 चरण के मतदान के बाद वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.
ये हैं पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स
पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स में वीजा, मास्टरकार्ड और रुपे जैसे कार्ड नेटवर्क के साथ-साथ रेजरपे जैसे पेमेंट गेटवे और पेटीएम, भारतपे और फोनपे जैसे पेमेंट ऐप शामिल हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, RBI, Reserve bank of india
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 20:21 IST