वर्ल्ड चैंपियन को रौंद 14 साल बाद विश्व कप के फाइनल में पहुंची ये टीम, तीसरी बार मिला ट्रॉफी जीतने का मौका


NZ vs WI- India TV Hindi

Image Source : AP
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है। जहां उनका सामना साउथ अफ्रीका की महिला टीम से होगा। साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। वहीं न्यूजीलैंड की महिला टीम तीसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है। इससे पहले उन्होंने 14 साल पहले 2010 में आखिरी बार फाइनल खेला था। न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल मैच में साल 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज को 08 रनों से हराया है।

Latest Cricket News





Source link

x