‘वह चाचा हैं, जो भी कह लें, मेरे लिए तो आशीर्वाद…’ किसके बयान पर बोले तेजस्वी यादव


पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद पर दिए बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. पटना में पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे चाचा हैं, अभिभावक हैं, वे जो कुछ भी कह लें, मेरे लिए आशीर्वाद ही है. यादव ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है, मुद्दे की बात उन्हें करनी चाहिए. बिहार से पलायन किस तरह से रुकेगा, युवाओं को रोजगार किस तरह से मिलेगा, इन सब बातों की चर्चा उन्हें करनी चाहिए.

यादव ने आगे कहा कि सवाल तो यह है कि क्या व्यक्तिगत बात बोलने से बिहार के लोगों का भला होगा? इस समय ऐसी व्यक्तिगत बातें बोलनी नहीं चाहिए. चुनाव में सिर्फ और सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए. ऐसे शब्दों से किसका फायदा है, ना तो बिहार के लोगों का फायदा है और ना ही उनका. ‌ऐसे बयानों से बिहार के लोगों को कोई फायदा नहीं है. पता नहीं ऐसा भाषण कौन उन्हें लिख कर दे रहा है. परिवार-परिवार कर रहे हैं, लग ही नहीं रहा है कि लोकसभा का चुनाव है.

पंडित, मौलवी और पादरी से आशिर्वाद…, तिरुमाला मंदिर में 750 नारियल, चंद्रबाबू नायडू ऐसे मनाया अपना बर्थडे

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Tejashwi Yadav





Source link

x