विराट कोहली का आउट होना बना काल, सौरव गांगुली के बयान से बढ़ेगी मुश्किल, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी खोला मोर्चा
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खिताब हासिल करने के इरादे से उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी लचर नजर आई और टॉप ऑर्डर बड़े स्कोर करने में नाकाम रहा. विराट कोहली ने दूसरी पारी में जब टीम मुश्किल में थी तो एक गैर जिम्मेदारी भरा शॉट लगाकर लौटे, कमेंट्री कर रहे सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ने जमकर उनपर निशाना साधा.
01
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. भारतीय टीम ने टॉस जीता और अपनी मर्जी से पहले गेंदबाजी चुनी. शुरुआती विकेट मिले लेकिन टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया और मामला बिगड़ गया. पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया. -AP
02
ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए तो स्टीव स्मिथ ने 121 रन की पारी खेल डाली. पहली पारी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही लेकिन अजिंक्य रहाणे ने लाज बचाई. पहली पारी में 89 जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए. दूसरी पारी में विराट कोहली ने 49 रन जरूर बनाए लेकिन जिस तरह से आउट हुए उसकी वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है.-AP
03
टीम इंडिया के सामने 444 रन का लक्ष्य था और आखिरी दिन 164 रन से आगे टीम इंडिया खेलने उतरी. विराट कोहली 44 रन से आगे खेलने उतरे और महज 5 रन बनाकर वापस लौट गए. ऑफ स्टंप से दूर जा रही गेंद पर उन्होंने शॉट लगाया और स्टीव स्मिथ हवा में छलांग लगाकर कैच लपका.-AP
04
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदारी भरा शॉट खेलकर आउट होने से कमेंट्री कर रहे सौरव गांगुली के साथ पूर्व कोच रवि शास्त्री भड़के नजर आए. दोनों ने मिलकर उनको अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी स्टाइल से सीख लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी.-AP
05
सौरव गांगुली ने विराट कोहली के शॉट पर बताया कि कैसे बाहर जा रही गेंद पर बेवजह बल्ला लगाने की वजह से उनको अपना विकेट गंवाना पड़ा. गांगुली ने जैसे ही कोहली के आउट होने के तरीके पर बात करना शुरू किया तो पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने उनको टोका और कहा शॉट गलत था. आप अगर 3 स्टंप के साथ 3 और लगा दें तो वो जगह थी जहां विराट कोहली गेंद खेलने गए. -AP
06
सौरव गांगुली और रवि शास्त्री ने विराट कोहली के शॉट की तुलना अजिंक्य रहाणे के साथ की. दोनों के लगभग एक जैसे शॉट का वीडियो दिखाया जिसमें दोनों के खड़े होने और शॉट की शुरुआत करने के तरीके को लेकर बात की. गांगुली ने बताया कि जहां रहाणे लेग स्टंप से दूर थे वहीं कोहली आगे की तरफ बढ़े हुए थे. भारत की हार की वजह से बल्लेबाजी का ढेर होना बना.-AP