विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पर करारा जवाब, बोले- बॉक्स में बैठकर बोलने वाले… 15 साल से जीत…  – News18 हिंदी


नई दिल्ली. विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर उठने वाले सवालों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल 2024 में 500 रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए. कोहली ने मैच के बाद स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया और कहा कि बॉक्स में बैठकर बोलने और मैदान पर खेलने में फर्क है.

कॉमेंटेटर हर्ष भोगले से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं, जो विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते रहे हैं. यह सवाल तब और तीखे हो गए, जब विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंद पर शतक बनाया और उनकी टीम हार गई. आईपीएल 2024 की बात करें तो विराट ने 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं.

IPL 2024 में 500 रन बनाने वाले पहले बैटर बने विराट कोहली, रोहित-राहुल, यशस्वी-गिल आसपास भी नहीं

गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलने के बाद जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या आप नंबर्स पर ध्यान देते हैं तो उन्होंने जवाबी हमला ही कर दिया. विराट ने कहा, ‘एकदम नहीं. वे सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे स्पिन अच्छी तरह से ना खेलने की बात करते हैं, उन्हें इस पर बात करना पसंद है. लेकिन मेरा ध्यान टीम के लिए सिर्फ मैच जीतने पर होता है. यही कारण है कि आप 15 साल से यह काम करते आ रहे हैं. आपने अपनी टीम के लिए मैच जीते हैं. मुझे पूरा यकीन नहीं है कि अगर आप खुद इस स्थिति में नहीं हैं, तो बॉक्स में बैठकर इस पर बात करनी चाहिए या नहीं.’

Tags: IPL 2024, Rcb, Virat Kohli



Source link

x