विराट कोहली फिट, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार
Last Updated:
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने पुष्टि की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट कोहली दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं.
- कोहली की फिटनेस की पुष्टि कोच सितांशु कोटक ने की.
- यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. लेकिन वह दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) ने पुष्टि की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं.
भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं. वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इसका फैसला रोहित शर्मा और गौतम गंभीर लेंगे कि वह दूसरे वनडे में प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे या नहीं. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता.” बता दें कि विराट कोहली घुटने की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेले थे.
अगर विराट कोहली को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 36 गेंदों में 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ सकता है. यशस्वी जायसवाल पिछले मैच में 22 गेंदों में 15 रन बना सके थे.
दूसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 08, 2025, 19:27 IST