विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ, 165 वनडे के बाद आखिर किसके आंकड़े हैं बेहतर


Virat kohli vs Steven Smith

Image Source : GETTY
विराट कोहली बनाम स्टीव स्मिथ: 165 वनडे मैच के बाद आखिर किसका है बेहतर रिकॉर्ड।

वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय में देखा जाए तो उसमें विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले काफी आगे दिखाई देते हैं, भले ही उनका फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहतर नहीं है। कोहली के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर है। हालांकि उनकी तुलना भी कई प्लेयर्स से लगातार होती रहती है, जिसमें स्टीव स्मिथ का नाम लिस्ट में सबसे आगे है, जिनका भी वनडे में बल्ले से काफी बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिलता है। स्मिथ ने कोहली के मुकाबले वनडे में अभी सिर्फ 165 मुकाबले खेले हैं, ऐसे में हम आपको कोहली और स्मिथ का 165-165 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कोहली ने बनाए थे स्मिथ के मुकाबले ज्यादा रन

विराट कोहली ने जहां अभी तक वनडे में 295 मुकाबले खेले हैं, तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 165 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में 165 वनडे मैचों के बाद विराट कोहली का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 157 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.92 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 6824 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो उन्होंने 165 वनडे मैचों की 149 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.55 के औसत से 5662 रन बनाए हैं। कोहली ने 165 वनडे मैचों के बाद जहां 24 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली थी तो वहीं स्मिथ के बल्ले से इतने मैचों के बाद 12 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं।

छक्के और चौके लगाने के मामले में भी कोहली आगे

वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की गिनती भले ही बेहद आक्रामक बल्लेबाजों में ना की जाती हो लेकिन इसके बावजूद वह बड़ी आसानी से चौके और छक्के लगाते हुए दिखते हैं। कोहली ने 165 वनडे मैचों के बाद जहां 641 चौके लगाए थे तो वहीं उनके बल्ले से 67 छक्के भी देखने को मिले थे। वहीं स्टीव स्मिथ ने 165 वनडे मैचों में 508 चौके और सिर्फ 56 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा दोनों ही बल्लेबाजों का 165 वनडे मैचों के बाद स्ट्राइक रेट देखा जाए तो उसमें अधिक अंतर देखने को नहीं मिलता है, जिसमें विराट कोहली का जहां 89.48 का स्ट्राइक रेट था तो वहीं स्मिथ का 87.19 का है।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत को मिल सकती है कप्तानी, इस टीम की जिम्मेदारी मिलने की संभावना

WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

x