वीकेएसयू से करना है तो पीएचडी तो जल्द कर लें आवेदन, यहां चेक कर लीजिए अंतिम तिथि


भोजपुर. पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के आरा में मौजूद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) 2022 के लिए आवेदन की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है. पीएचडी करने के इच्छुक वैसे छात्र-छात्राएं जो किसी कारण से अब तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अब आराम से फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पोर्टल गुरुवार को खोल दिया गया है. अब छात्र-छात्राएं 30 मई तक आवेदन कर सकते है.

30 मई तक बढ़ा दी गई है आवेदन करने की तिथि 

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रो. रणविजय कुमार ने बताया कि इस बार दो सप्ताह के लिए पोर्टल खोला गया है.  बहुत से छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे और कार्यलय आकर लगातार आग्रह कर रहे थे. इसलिए विश्विद्यालय प्रसाशन ने छात्र-छात्राओं के हितों का ख्याल रखते हुए निर्णय लिया कि पीएचडी में नामांकन को लेकर आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए आवदेन करने की तिथि विस्तार कर दिया जाए. अब 30 मई तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. पहले यह तिथि 15 मई तक हीं निर्धारित थी. उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा जून माह माह के दूसरे सप्ताह में होगी, क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है.

नए रेगुलेशन के बाद चौथी बार परीक्षा हो रही है आयोजित

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रो. रणविजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि जो भी अभ्यर्थी आवेदन से वंचित है, वे आवेदन तय तिथि तक में कर लें. गौरतलब है कि नए रेगुलेशन के तहत चौथी बार परीक्षा आयोजित हो रही है. पीएचडी परीक्षा 2021 का कोर्स वर्क विभिन्न विभागों में संपन्न हो चुका है. सिर्फ गणित विभाग का ही कोर्स वर्क शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि गणित का कोर्स वर्क भी जल्द शुरू होगा.

FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 11:51 IST



Source link

x