वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिली जगह?



india squad for west indies 2024 12 a0bd9ae9511e208657802b9ca1669a73 वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

नई दिल्ली. भारत की वूमेंस सेलेक्शन कमिटी ने ने वेस्टइंडीज (Ind w vs West Indies w) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 और वनडे घरेलू सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. भारत के लिए दोनों फॉर्मेट की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास होगी. वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभालेंगी.भारतीय महिला टीम 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज़ की महिलाओं के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है.

तीनों मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद 22 दिसंबर से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी. हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली अरुंधति रेड्डी वनडे और टी20 दोनों ही टीमों से बाहर हैं. बीसीसीआई ने उनके बाहर होने का कारण नहीं बताया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाली शेफाली वर्मा भी बाहर हो गई हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर



Source link

x