वैलेंटाइन डे पर इस राज्य के स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानें किस वजह से लिया गया यह फैसला?


West Bengal School Closed: पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि सरकार की ओर संचालित सभी शैक्षिक संस्थान 13 और 14 फरवरी (गुरुवार और शुक्रवार) को बंद रहेंगे. यह फैसला शब-ए-बरात और पंचानन बर्मा जयंती के अवसर पर लिया गया है.

13 व 14 फरवरी का अवकाश

रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआत में सरकार ने शब-ए-बारात के लिए 14 फरवरी को अवकाश घोषित किया था. हालांकि, 13 फरवरी को शब-ए-बारात होने की पुष्टि के बाद राज्य सरकार ने इस दिन को भी सार्वजनिक अवकाश के रूप में शामिल कर लिया. 14 फरवरी का अवकाश  पंचानन बर्मा की जयंती के अवसर पर बना रहेगा.

यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती, जानें किस तरह कर सकते हैं अप्लाई

क्यों घोषित किया गया अवकाश?

बताते चलें कि शब-ए-बारात एक जरूरी इस्लामी त्योहार है, जो इस्लामी महीने शाबान की 15वीं रात को मनाया जाता है. यह माफी और दया की रात मानी जाती है, जब मुस्लिम लोग प्रार्थना करते हैं आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने पूर्वजों को सम्मानित करते हैं. कई मुस्लिम लोग इस रात को मस्जिदों और घरों में प्रार्थना करके माफी और मार्गदर्शन की तलाश करते हैं.

पंचानन बर्मा बंगाल के राजबंशी नेता और सामाजिक सुधारक थे. उनकी जयंती उनके सामाजिक सुधारों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाई जाती है, जिसमें विशेष रूप से हाशिये पर रहने वाली कोच राजबंशी और किसान समुदायों का उत्थान और महिला सशक्तिकरण शामिल है.

यह भी पढ़ें: CISCE आज से शुरू कर रहा 12वीं की परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये बातें

15-16 फरवरी की भी छुट्टी

इसके अलावा 15 व 16 फरवरी को भी राज्य भर के सरकारी स्कूल, सरकरी कार्यालय शनिवार और रविवार होने के चलते बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x