वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, कटरा छावनी में तब्दील, बंद का बड़ा असर, जानें कहां क्या-क्या असर



ropeway project protest 2024 12 504e0677c48da302268af01db372bd5d वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, कटरा छावनी में तब्दील, बंद का बड़ा असर, जानें कहां क्या-क्या असर

कटरा: जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट से नाराज व्यापार मंडल के धरना प्रदर्शन और बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान दें. हो सकता है कि इन दिनों आपको परेशानी का सामना करना पड़े. रोपवे के खिलाफ कटरा में बंद का आह्वान होने के बाद से घोड़ा, पीठूं और पालकी बंद हैं साथ ही बाजार भी बंद हैं.

श्राइन बोर्ड के खिलाफ यह प्रर्दशन हो रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कटरा को छावनी में तब्दील कर दिया है.वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध में कांग्रेस और पीडीपी ने भी समर्थन दिया है जिससे ये और तेज हो रहा है.

भूख हड़ताल की भी की गई थी घोषणा…
वैष्णो देवी ट्रेक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह जामवाल ने कहा था कि समिति के पांच सदस्य 18 दिसंबर को कटरा बंद के दौरान भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे. पिछले दिनों श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के सदस्य करण सिंह ठाकुर ने कहा था- कटरा बंद रहेगा, जिसमें टट्टू, पालकी, होटल, रेस्तरां, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और अन्य व्यवसाय शामिल हैं. 18 तारीख को हम शाम को आगे की कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी की घोषणा करेंगे…

स्थानीय लोग भी बंद में शामिल..
जम्मू के कटरा में रोपवे परियोजना का विरोध किया जाता रहा है. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बुधवार को बंद का ऐलान किया था. जिसे अब मजदूर संघ और स्थानीय लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. विरोध करने वालों का कहना है कि रोपवे बनने से स्थानीय लोगों का खाने कमाने का जरिया, रोजगार खत्म हो जाएंगे. (आईएएनएस से भी इनपुट)

Tags: Katra, Vaishno Devi



Source link

x