वोडफोन आइडिया के FPO में जमकर लगाया जा रहा पैसा, कंपनी ने अब तक जुटाए 12000 करोड़, जानिए IPO से यह कैसे अलग


नई दिल्ली. कर्ज में डूबी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ (फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर) ने शुक्रवार को रफ्तार पकड़ी. इस दौरान मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों के आगे आने से इश्यू को करीब आधा सब्सक्रिप्शन मिल गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफपीओ के दूसरे दिन के अंत तक एंकर निवेशकों के 5,400 करोड़ रुपये समेत कुल 12,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए हैं. बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पेशकश के तहत जारी 1,260 करोड़ शेयरों में से 617.46 करोड़ शेयरों को शुक्रवार तक अभिदान मिल चुका था.

संस्थागत खरीदारों ने उनके लिए आरक्षित 360 करोड़ शेयरों में से 93 प्रतिशत के लिए बोली लगाई. गैर-संस्थागत निवेशकों ने उनके लिए तय 270 करोड़ शेयरों में से 75 प्रतिशत के लिए बोली लगाई. हालांकि, इस इश्यू को लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स की प्रतिक्रिया धीमी रही और उनके लिए तय 630 करोड़ शेयरों में से केवल 13 प्रतिशत के लिए ही बोलियां मिलीं.

ये भी पढ़ें- Mutual Funds: स्मॉल-कैप फंडों से लोगों का हुआ मोहभंग, अब इन फंड्स में लगा रहे हैं धड़ाधड़ पैसा

इश्यू प्राइस बैंड और न्यूनतम निवेश
इस एफपीओ के जरिये कंपनी की 18,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. रकम के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा एफपीओ है. वोडाफोन आइडिया एफपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये से 11 रुपये प्रति यूनिट के बीच निर्धारित किया गया है और न्यूनतम बोली सीमा 1,298 इक्विटी शेयरों की है. कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 2.12 प्रतिशत टूटकर 12.92 रुपये के भाव पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया का यह एफपीओ 22 अप्रैल को बंद होगा.

इस एफपीओ के लिए एक लॉट में 1298 शेयर हैं ऐसे में इसके लिए न्यूनतम 12,980 रुपये का निवेश करना होगा. वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को लेकर सभी बाजार विशेषज्ञ उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, VI FPO के लिए संभावित लिस्टिंग मूल्य 12.5 रुपये है. ऐसे में लिस्टिंग के समय यह लगभग 13.64% का मुनाफा दे सकता है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Business news in hindi, IPO, Stock market, Vodafone



Source link

x