शनिदेव को अत्यधिक प्रिय है ये पौधा, शनिवार को एक बार किया दान तो शनि दोषों से मिलेगी मुक्ति


उज्जैन. शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है. ये मनुष्यों को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं. कहा जाता है कि कुंडली में यदि शनिदेव की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है. वहीं, शनि जब अशुभ हों तो जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. ऐसे में लोग शनि की शांति के लिए तमाम उपाय करते हैं. आज हम भी आपको शनि का सटीक उपाय बताते हैं, जिससे शनिदेव के साथ भोलेनाथ भी प्रसन्न होंगे.

हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. किसी भी देवी-देवता को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए पूजा-पाठ के साथ कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है. इन उपायों को करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होंगे और भक्तों की सभी अधूरी इच्छाएं पूर्ण करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन कुछ खास चीजों के दान का जिक्र किया गया है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला से जानिए विस्तार से.

ऐसे मिलेगा शनि महाराज का आशीर्वाद
शमी के पौधे को स्वर्ण के बराबर दान करने के बराबर माना जाता है. मान्यता है कि जो जातक शमी के पौधे का दान करता है, उससे शनि महाराज की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में चल रही अड़चनें दूर हो जाती हैं. इसके अलावा शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में भी राहत मिलती है.

माता लक्ष्मी की मिलेगी कृपा
शमी का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. धन की देवी की कृपा से जातक को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. घर में खुशी का माहौल बना रहता है.

शमी के पौधे का दान
सनातन धर्म में शमी के पौधे को शुभ माना गया है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शमी के पौधे से जुड़े कुछ उपायों को अवश्य ध्यान रखें. शनिवार के दिन शमी का पौधा दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. जीवन में खुशियों का आगमन होता है, इसलिए शनिवार के दिन शमी के पौधे का दान शुभ माना गया है.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Local18, Religion 18, Shanidev, Ujjain news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x