शनिवार से आफत, घरों से बाहर निकलना भी होगा खतरनाक, 1 दिसंबर तक हालात रहेंगे बेकाबू, जुटा लें खानेपीने का सामान – bay of bengal cyclonic storm start from 30 november saturday heavy rain yellow alert bihar uttar pradesh weather
नई दिल्ली/चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का माहौल बनने से भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. तटवर्ती प्रदेशों के साथ ही इसका असर अन्य राज्यों में भी देखा ज सकता है. मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने से तमिलनाडु और पुडुचेरी पर व्यापक असर पड़ने की संभावना जताई है. यहां सामान्य से तेज और बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बे ऑफ बंगाल में उठा साइक्लोनिक स्टॉर्म तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से शनिवार को टकरा सकता है. इसके प्रभाव से इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान शनिवार (30 नवंबर 2024) को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराएगा. इसके प्रभाव से इन प्रदेशों के तटवर्ती इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. प्रभावित इलाकों में आवश्यक वस्तुओं के साथ ही जरूरी सामान की आपूर्ति भी गड़बड़ा सकती है. इसे देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तूफान पहले उत्तरी तमिलनाडु के तट से टकराएगा. मौसम विज्ञानियों का कहन है कि रविवार तक प्रभावित इलाकों में बारिश होती रहेगी. मौसमी हालात को देखते हुए क्षेत्री मौसम विज्ञान केंद्र को अलर्ट जारी करना पड़ा है, ताकि आमलोगों के साथ ही प्रशासन भी सतर्क और अलर्ट रहे.
दिल्ली में आज की रात होगी बेहद सर्द, तापमान में भारी गिरावट की संभावना, जानें IMD का ताजा अपडेट
रेड अलर्ट डाउनग्रेड
बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान की तीव्रता में पहले के मुकाबले कमी आने की वजह से क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने रेड अलर्ट को डाउनग्रेड कर उसे येलो और ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान की वजह से कुड्डलूर, मैलादुथुरई, तिरुवरुर, नागापट्टिनम अैर करईकल में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. गुरुवार को भी इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का कहना है कि वेदर सिस्टम में बदलाव की वजह से बंगाल की खाड़ी में उठे हलचल के चक्रवाती तूफान में बदलने की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
साइक्लोनिक स्टॉर्म में बदलने की आशंका
मौसम विभाग का कहन है कि यह तूफान उत्तर से उत्तर-पश्चिम की तरफ मूव करेगा. इस वजह से श्रीलंका का तटवर्ती इलाका इससे बच सकता है. गुरुवार देर शाम तक यह साइक्लोनिक स्टॉर्म यानी चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. यह उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर लगातार बढ़ता रहेगा और 30 नवंबर को यह डीप डिप्रेशन के तौर पर यह उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी केतटवर्ती इलाके तक पहुंचेगा. इससे कुछ इलाकों में जल प्रलय जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 18:02 IST