शनि देव के साथ पवन पुत्र का भी मिलेगा आशीर्वाद बस शनिवार के दिन करें यह कार्य अयोध्या के ज्योतिष से जाने सब
अयोध्या: सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. ठीक उसी प्रकार शनिवार का दिन भगवान शनि को समर्पित है .इस दिन न्याय के देवता शनिदेव की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. भगवान श्री शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जातक कई तरह के उपाय भी करते हैं. कहा जाता है शनि देव जिस पर प्रसन्न होते हैं उनके किसी भी काम में कभी भी बाधा नहीं आती.
शनिवार के दिन शनि पूजा के साथ पवन पुत्र हनुमान की पूजा आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है. शनिवार के दिन कुछ खास कार्य करने से शनि देव के साथ-साथ पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी तरह की परेशानियां दूर होती है. तो चलिए जानते हैं कि शनिवार के दिन क्या-क्या करना चाहिए .
कई तरह के उपाय
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं शनिवार के दिन भगवान शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं .इतना ही नहीं इस दिन पवन पुत्र हनुमान की पूजा आराधना की जाती है. अगर आप इस दिन ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए उपाय करते हैं तो अनेक तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. आईए एक नजर डालते हैं उपाय पर….
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 13:34 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.