शराबी दूल्हा बना लालची! शादी के मंडप में 5 लाख और बुलेट की रख दी मांग, दुल्हन ने भी दिखाई बहादुरी
सीकर:- दहेज समाज में एक कुप्रथा है और इस कुप्रथा के कारण लड़के पक्ष के लोग हमेशा लड़की के परिजनों पर धन, गाड़ी और अन्य कीमती सामान देने की पेशकश करते हैं. ऐसा ही एक मामला नीमकाथाना में भी देखने को मिला, लेकिन लड़की की बहादुरी ने लड़के को कड़ा सबक सिखाया है. दरअसल नीमकाथाना में कोतवाली थाना अंतर्गत लाम्बा की ढाणी में सात फेरों के बाद दूल्हे ने दुल्हन पक्ष के लोगों से 5 लाख और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर डाली.
मांग पूरी नहीं होने पर दुल्हन को साथ नहीं ले जाने की भी बात कही, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और दुल्हन ने भी ससुराल जाने से इनकार कर दिया. परिवार के लोगों ने दूल्हे विक्रम को बैठाकर रखा. वधु पक्ष के लोगों की मांग थी कि जो भी शादी में खर्चा हुआ है, वह दे और चले जाए, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और विवाद और बढ़ गया. बाद में मामला थाने तक पहुंच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.
दोनों पक्ष को लेकर थाने आई पुलिस
पुलिस दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों को कोतवाली थाने लेकर आई, जहां पर दुल्हन की ओर से दूल्हे सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शारीरिक प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया गया. इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दूल्हे सहित दूल्हे के पिता सहित पांच लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया. दुल्हन अंजू जाखड़ ने बताया कि उसकी शादी चला निवासी विक्रम के साथ 12 नवंबर को थी. जब दूल्हा बारात लेकर तोरण पर आया, तो उसकी मां और अन्य मौजूद महिला थी, उनके साथ बदतमीजी की.
अंजू जाखड़ ने बताया कि दूल्हे ने दोस्तों के साथ स्टेज प्रोग्राम पर भी उनके रिश्तेदारों के साथ शराब के नशे में बदतमीजी की. बाद में फेरे शुरू हुए, तो फेरे में भी बदतमीजी की और हाथ को जोर से पकड़कर दबा दिया. हाथ छुड़ाने की कोशिश की, तो उसने धमकी दी कि चुपचाप फेरे में बैठी रहो, नहीं तो यहीं पर छोड़कर चला जाऊंगा. बाद में मिलन के समय 5 लाख ओर बुलेट बाइक की डिमांड की. वो देने में मेरे घरवाले सक्षम नहीं थे, इसलिए उसने मुझे ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद दूल्हा गाड़ी में जाकर बैठ गया और मेरे परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
तिलक में भी रखी थी 5 लाख की डिमांड
वहीं लड़की के मामा सांवरमल ने बताया कि तिलक समारोह में भी उन्होंने 5 लाख की डिमांड की थी, जिस पर उन्होंने 5 लाख दिए. शादी के दिन फेरे होने के बाद लड़के ने 5 लाख रुपए और बुलेट गाड़ी की डिमांड की. डिमांड पूरी नहीं करने पर लड़की को नहीं ले जाने की बात कही. मिलने के बाद जूते की रस्म में जूते का नेग मांगने पर नेक देने से मना कर दिया और बदतमीजी की. इसके बाद उसने नेग भी नहीं दिया और गाली-गलौज कर दुल्हन को नहीं ले जाने की बात कही.
ये भी पढ़ें:- जड़ी-बूटियों का बाप है ये लकड़ी जैसी औषधी! सर्दी-खांसी का रामबाण इलाज, शरीर के चारों ओर बनाता सुरक्षा कवच
रात से ही चल रहा था विवाद
मामले को लेकर नीमकाथाना कोतवाली थाना अधिकारी हरि नारायण मीणा ने Local 18 को बताया कि लांबा की ढाणी की रहने वाली अंजू ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया कि 12 नवंबर को पिपली वाली ढाणी चला से बारात आई थी, जिसमें दूल्हा विक्रम सिंह और अन्य बाराती थे. रात को ही इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. सुबह इन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हे ने 5 लाख 11000 रुपए और एक बुलेट गाड़ी की डिमांड की. पैसे और बुलेट गाड़ी नहीं देने पर दुल्हन को नहीं लेकर जाएंगे.
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में बात चल रही थी, लेकिन शाम को ज्यादा विवाद हुआ, तो मौके पर हम पहुंचे. दूल्हे विक्रम सिंह, दूल्हे के पिता करण सिंह और दो मामा कैलाश, दूल्हे का भाई राजवीर को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि दूल्हा विक्रम सिंह आइटीबीपी में जम्मू कश्मीर में तैनात है.
Tags: Local18, Marriage news, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:22 IST