शशि कपूर की बेटी के आगे फेल हैं बेबो- लोलो, कभी तोड़ी थी खानदान की परंपरा, फिर अचानक हुईं फिल्मों से गायब
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे नामचीन परिवारों में से एक कपूर खानदान है. इस परिवार के बिना तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास लिखा ही नहीं जा सकता है. कपूर खानदान पीढ़ी दर पीढ़ी बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाए हुए है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू कर के इस खानदान के सभी बेटों ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और अच्छा- खासा मुकाम भी हासिल किया. लेकिन इस परिवार की परंपरा थी कि घर की बेटियां और बहुएं फिल्मों से दूर ही रहेंगी. फिर बात चाहे एक्ट्रेस नीतू सिंह की हो या फिर बबीता की. इन दोनों ही मशहूर एक्ट्रेसेज ने अपने करियर के पीक पर कपूर खानदान के बेटों से शादी कर एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
आज तक माना जाता है कि करिश्मा कपूर इस खानदान की पहली बेटी हैं जिन्होंने परिवार की परंपरा को तोड़ते हुए इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन ये बात सही नहीं है. रणधीर कपूर की लाडली से पहले इस खानदान की एक और बेटी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, कपूर परिवार की ये बेटी फिल्मों में धाक जमाने में सफल नहीं हो पाई थीं और उन्होंने फिर थिएटर का रुख कर लिया.
तोड़ी परिवार की सालों पुरानी परंपरा-
पृथ्वीराज कपूर की बनाई गई इस परंपरा को सबसे पहले अगर किसी ने तोड़ा तो वह एक्ट्रेस संजना कपूर थीं. संजना कपूर बॉलीवुड के हैंडसम हंक शशि कपूर और जेनिफर केंडल की बेटी हैं. शशि कपूर और जेनिफर केंडल के दो बेटे करण कपूर, कुणाल कपूर हैं और बेटी संजना कपूर हैं.
(फाइल फोटो)
मां के साथ रखा था इंडस्ट्री में कदम-
संजना कपूर पहली बार 1981 में आई फिल्म ’36 चौरंगी लेन’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी मां और एक्ट्रेस जेनिफर केंडल ने मुख्य रोल अदा किया था और इस फिल्म को शशि कपूर ने प्रोड्यूस किया था. ’36 चौरंगी लेन’ में संजना कपूर ने अपनी मां के बचपन का किरदार अदा किया था. उसके बाद ये एक्ट्रेस 1984 में रेखा के साथ फिल्म ‘उत्सव’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में शशि कपूर ने भी अहम भूमिका अदा की थी.
थिएटर में खूब कमाया नाम-
संजना कपूर पहली बार 1988 में आई फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ में लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अपोजिट नसीरुद्दीन शाह थे. लेकिन फिल्मों में काम करना संजना कपूर को कुछ खास रास नहीं आया. इस एक्ट्रेस का दिल भी अपनी मां की तरह शुरू से ही थिएटर के लिए धड़कता है. फिल्मों को छोड़ कपूर खानदान की इस बेटी ने अपना जीवन थिएटर्स के नाम कर दिया.
फ्रांस में किया गया था सम्मानित-
संजना कपूर ने 2011 तक पृथ्वी थिएटर का जिम्मा संभाला था और साल 2012 में इस एक्ट्रेस ने थिएटर जुनून की नींव रखी थी. थिएटर जुनून के लिए एक्ट्रेस को फ्रांस में सम्मानित भी किया जा चुका है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Karisma kapoor, Shashi Kapoor
FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 17:14 IST