‘शांति’ का बदल गया है अब लुक, 51 की उम्र में देती हैं यंग एक्ट्रेस को टक्कर, पास खड़े लड़के को पहचाना?
90’s Doordarshan Hit Show Shanti, Mandira Bedi age and career: मुंबई. दूरदर्शन के कई शो ऐसे रहे हैं, जिनके किरदार आज भी लोगों के जेहन में बसे हुए हैं. खास तौर पर 90 के दशक के शो तो यादों में शामिल हैं. ऐसा ही एक शो दूरदर्शन पर साल 1994 में आया था. इस शो का नाम था ‘शांति’ और इसमें सशक्त महिला का किरदार दिखाया गया था. ‘शांति’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है.
01
अगर आप 90 के दशक के टीवी शो देख चुके हैं तो यह फोटो देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी. यह फोटो टीवी शो ‘शांति’ का है. यह टीवी सीरीज डीडी नेशनल पर 1994 में आई थी और इसमें मंदिरा बेदी ने लीड रोल प्ले किया था. शो काफी हिट रहा था और हर घर में ‘शांति’ ने एक अलग पहचान बना ली थी.
02
शो में मंदिरा बेदी का लुक भी काफी हिट हुआ था. घुंघराले बाल और लंबी बिंदी लगाकर वे बेहद खूबसूरत लगती थीं. वहीं, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में साथ में नजर आ रहा लड़का अनूप सोनी है. अनूप ने इस शो में ‘शेखर’ की भूमिका निभाई थी. यह फोटो अनूप ने ही अपने सोशल अकाउंट पर एक दफा साझा की थी.
03
‘शांति’ के बाद शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से भी मंदिरा बेदी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि फिल्म में उनके बहुत से सीन काट दिए गए थे. दर्शकों को फिल्म में शांति का सादगी भरा किरदार काफी पसंद आया था. मंदिरा इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं.
04
मंदिरा बेदी का जन्म कलकत्ता में 15 अप्रैल 1972 को हुआ था. मंदिरा ने अपनी शिक्षा मुंबई से प्राप्त की थी. मंदिरा ने राज कौशल से 14 फरवरी 1999 को शादी की थी. मंदिरा ने 2011 में बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में एक बेटी अडोप्ट की थी. मंदिरा के पति राज का हार्ट अटैक की वजह से साल 2021 में निधन हो गया था.
05
मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 51 की उम्र में भी ये कई यंग एक्ट्रेस को फिटनेस के मामले में टक्कर देती हैं. बीते दिनों वे प्रभास की फिल्म ‘साहो’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वे वेब सीरीज ‘सिक्स’ में भी दिखी थीं.
06
शो ‘शांति’ में अहम भूमिका निभाने वाले अनूप सोन का जन्म लुधियाना में 30 जनवरी 1975 को हुआ था. 1999 में इन्होंने रितु सोनी से शादी की थी लेकिन साल 2010 में तलाक ले लिया था. इसके बाद इन्होंने साल 2011 में राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर से शादी की थी.टीवी की दुनिया से ब्रेक लेकर फिलहाल अनूप फिल्में और वेब सीरीज कर रहे हैं.