शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन बोली- बाजार जाना है, बीच रास्ते से हो गई फुर्र, बिखर गए दूल्हे के सपने – newly wedded bride who tied knot in temple runs away in second day of wedding in Aligarh groom wept bitterly looteri dulhan news


अलीगढ़. अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हन का कारनामा देखने को मिला. शादी के दूसरे दिन ही घर से लाखों रुपये के जेवरात लेकर दुल्हनें फरार हो गईं. पीड़ित पक्ष थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा. शादी बिचौलिये के माध्यम से हुई थी. दुल्हन और परिजनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं. पुलिस तीन बिचौलिये को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घटना थाना क्वार्सी के सुरेंद्र नगर इलाके में दो परिवारों की है.

पहला मामला थाना क्वार्सी के ही सुरेन्द्र नगर के दिनेश के साथ हुआ. मानव की शादी कराने वाले ही बिचौलिया थे. 16 मई को पूजा के साथ मंदिर में ही शादी हुई. शादी की वीडियो भी बनाया गया. रात में पूजा रही और अगले दिन बाजार जाने के लिए कहने लगी. जब अचल ताल बाजार ले गए तो रास्ते से ही दुल्हन भाग गई. पूजा ने करीब चार लाख के जेवर पहन रखे थे. बिचौलिये बन शादी कराने वाले पूरी जिम्मेदारी लेते रहे. दिनेश ने बताया कि करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. शादी के वक्त केवल भाई-भाभी उसके साथ थे, जो कि फर्जी लग रहे थे. वहीं, पूजा का मोबाइल बंद है.

पीड़ित पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है शादी कराने के नाम पर बिचौलियों ने दोनों परिवार से 80-80 हजार रुपये नगद लिए थे. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना क्वार्सी प्रभारी विजयकांत शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़ित पक्ष से पूछताछ की जा रही है.

रेलवे स्टेशन पर पहुंचा युवक, कंधे पर टांगे था बैग, GRP ने पकड़ा तो बोला- ‘औरंगाबाद जाना है’ तलाशी लेते ही मची खलबली

दुल्हन जेवरात लेकर फरार
दूसरा मामला भी अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र से ही है. शादी के बाद दुल्हन जेवरात लेकर फरार हो गई. शादी पुष्पा, बबलू , कमलेश बिचौलिये के माध्यम से आनन-फानन में कराई गई थी. बिचौलिये लड़की दिखाने के लिये लड़के पक्ष को खुर्जा के चामुंडा मंदिर लेकर गये थे. मुंह दिखाई के बाद लड़की पक्ष ने तुरंत शादी का प्रस्ताव रख दिया. सुरेन्द्र नगर के रहने वाले मानव बंसल ने बताया कि खुर्जा में ही 14 मई को नेहा से शादी हो गई. दुल्हन सुरेन्द्र नगर स्थित घर आ गई. दो दिन रहने क बाद नेहा ने बोला कि हमारे यहां रिवाज है कि दो दिन रहने के बाद एक दिन मायके जाना है.

ट्रेन छूटने पर वापस घर पहुंचा पति, दरवाजा खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन, फिर जो हुआ…

पति और सास- ससुर ने मना किया लेकिन दुल्हन जिद्द करने लगी. इसी बीच उसके भाई-भाभी का फोन आ गया और वो लोग दुल्हन को लेने के लिए घर पर आ गए. जब मानव ने नेहा को ससुराल आने के लिए मोबाइल पर बात की तो नेहा ने कहा कि भाई अलीगढ़ काम से आ रहे हैं, उन्हीं के साथ मुझे लेने आ जाना. जब नेहा के भाई को फोन किया तो कहा कि रास्ते में हैं और आधे घंटे में पहुंच रहे हैं. फिर फोन किया तो न भाई का मोबाइल उठा और ना तो दुल्हन नेहा ने मोबाइल उठाया. मानव बंसल ने बताया कि घर से काफी ज्वैलरी नेहा अपने साथ ले गई. इसके खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़ित को अब नए -नए मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही हैं.

Tags: Aligarh news, UP news



Source link

x