शादी के 2 माह ही पति ने दिखाई बेवफाई, पत्नी को ठुकराकर चाची को लगाया गले, और फिर…
Table of Contents
हाइलाइट्स
चूरू शहर कोतवाली इलाके का है मामला
पत्नी का आरोप मारपीट कर घर से निकाल दिया
पुलिस ने कहा काउंसलिंग करवाई जाएगी घर नहीं टूटने देंगे
चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) कोतवाली इलाके में एक महिला शादी (Marriage) के महज दो माह बाद ही अपने पति की बेवफाई का शिकार हो गई. महिला ने छह साल तक धैर्य बनाए रखा लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया. इस अवधि में पति उसके नजदीक आने की बजाय उल्टे और दूर हो गया. यहां तक कि उसने पीड़िता को मारना-पीटना भी शुरू कर दिया. अंतत: पति के अत्याचारों से आजिज आई महिला का धैर्य जवाब दे गया और वह अपनी गुहार लेकर महिला थाने पहुंची.
30 वर्षीय इस विवाहिता ने पति पर चाची सास से नाजायज संबंध कायम करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में परिवाद दिया है. महिला थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके पति के अपनी चाची से नाजायज संबंध है. महिला ने परिवाद में बताया कि उसका निकाह 6 साल पहले चूरू शहर के एक शख्स के साथ हुआ था. शादी के 2 महीने तक तो सब कुछ सही रहा और सभी का व्यवहार अच्छा रहा.
विरोध किया तो पीड़िता को मारा पीटा गया
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के उसकी चाची सास के साथ नाजायज संबंध है. उसने खुद दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से भी निकाल दिया. पति उससे कहता रहा कि अपने पीहर से रुपये लेकर आ तभी वे उसे रखेगा. जब तक उसने अपने पीहर से रुपये लाकर दिए तब तक तो उसे ससुराल में रखा गया. लेकिन जब उसने रुपये लाकर देने से इनकार कर दिया तो उसे ससुराल से फिर निकाल दिया गया.
3 साल से पति ने कोई सुध नहीं ली है
पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके दहेज का सामान भी छीन लिया. बीते 3 साल से पति ने उसकी कोई सुध नहीं ली है. वह अपने पीहर में रह रही है. महिला थाना पुलिस ने अभी इस मामले को काउंसलिंग के लिए रखा है. काउंसलिंग के दौरान पति पत्नी को समझाइश से की जाएगी. पुलिस का कहना है कि हमारी कोशिश है कि मामला आपसी सुलह या राजीनामे से निपट जाए और घर नहीं टूटे.
.
Tags: Churu news, Crime News, Husband and wife, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 15:23 IST