शादी में अंगूठी से क्यों भरी जाती है मांग, क्या है इसका धार्मिक महत्व, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
Table of Contents
हाइलाइट्स
हिन्दू धर्म में विवाहित स्त्री के लिए सिन्दूर सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक है.
मान्यता है कि यह नवदंपत्ति के जीवन में आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
Anguthi se Mang Bharna : हिन्दू धर्म में महिलाओं द्वारा लगाया जाने वाला सिन्दूर सुहाग की निशानी माना जाता है. यह विवाह का प्रतीक होता है. विवाह के दौरान जब दूल्हा दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरता है तब विवाह पूर्ण माना जाता है. हिंदू शादियों में सिन्दूर का सांस्कृतिक महत्व है. आपने विवाह में दूल्हे को अंगूठी से दुल्हन की मांग में सिन्दूर भरते हुए देखा होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रथा का मनुष्य के जीवन में बहुत खास महत्व होता है. हिन्दू धर्म में अंगूठी से सिन्दूर भरना सौभाग्य को बढ़ाने वाला माना जाता है. अंगूठी से सिन्दूर लगाने के कई प्रतीकात्मक अर्थ हैं. अंगूठी पति का अपनी पत्नी के प्रति प्यार और प्रतिबद्धता को दर्शाती है. भोपाल निवासी ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं इस प्रथा के कारणों और इसके महत्व के बारे में.
अंगूठी से मांग में सिंदूर लगाने का महत्व
दूल्हे द्वारा दुल्हन की मांग में सिन्दूर लगाने का प्रतीकात्मक अर्थ तो है ही साथ ही अंगूठी से मांग भरने के कई अन्य लाभ भी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि सिन्दूर का लाल रंग जीवन से बुरी शक्तियों को दूर रखता है. जबकि अंगूठी पत्नी के स्वास्थ्य की रक्षा करती है. हिन्दू धर्म में अंगूठी से सिंदूर लगाने की प्रथा कई सदियों पुरानी है. जो आज भी हिंदू संस्कृतियों में व्यापक रूप से प्रचलित है. यह प्यार, प्रतिबद्धता और सुरक्षा का प्रतीक है और यह विवाहित महिलाओं के लिए अपनी पहचान दिखाने का एक तरीका है.
यह भी पढ़ें – पाना चाहते हैं सौभाग्य, सावन के महीने में शमी के पास जलाएं दीपक, जानें सही विधि और इसके लाभ
दाम्पत्य जीवन में प्रेम के संकेत देती है अंगूठी
विवाह के दौरान जब अंगूठी से मांग भरी जाती है, तो यह पति का अपनी पत्नी के प्रति प्रेम को दिखाती है. अंगूठी को दाम्पत्य जीवन के अटूट प्रेम की निशानी माना जाता है. अंगूठी से सिन्दूर लगाकर पति-पत्नी के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को दिखाता है कि वह उससे हमेशा प्यार करेगा और किसी भी परिस्थिति में पत्नी का साथ नहीं छोड़ेगा.
शुभता और सौभाग्य का प्रतीक है अंगूठी से सिंदूर लगाना
हिन्दू धर्म में विवाहित स्त्री के लिए सिन्दूर सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक है. जब विवाह में दूल्हा अंगूठी से दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाता है, तब यह जीवन में शुभता और सौभाग्य लाता है. मान्यता है कि यह नवदंपत्ति के जीवन में आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. जिससे एक सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन की शुरुआत होती है.
धार्मिक महत्व भी रखता है अंगूठी से सिन्दूर लगाना
हिन्दू धर्म में लाल रंग को बेहद शुभ माना जाता है. कई देवी-देवताओ और धार्मिक अनुष्ठानों में लाल रंग का उपयोग किया जाता है. विवाह में वर-वधु को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का रूप मानते हैं. इसलिए सोने की अंगूठी से सिंदूर भरकर जीवन में सौहाद्र की कामना की जाती है.
यह भी पढ़ें – तुलसी में जल देते समय भूलकर भी न करें 4 गलती, जानें सही तरीका, रखें 2 बातों का विशेष ध्यान
धन और समृद्धि का आशीर्वाद
विवाह में सोने की अंगूठी का उपयोग धन और समृद्धि को दर्शाती है. मान्यताओं के अनुसार सोने की अंगूठी से सिन्दूर लगाने से दम्पति के जीवन में वित्तीय स्थिरता और प्रचुरता आती है. यह कीमती वस्तुओं के आदान-प्रदान का प्रतीक है और जोड़े के बीच प्यार, सम्मान और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में भी कार्य करता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 03:25 IST