शादी में चिकन बिरयानी खाने की जगह खुद मुर्गा बने दोस्त, करने लगे मुर्गा डांस, देखते रह गए मेहमान!
अगर आपसे पूछा जाए कि किसी भी शादी में फैमिली और रिश्तेदार के बाद सबसे ज्यादा खुश कौन होता है, तो निश्चित रुप से आपका जवाब दोस्त होगा. दूल्हा हो या दुल्हन, दोनों के दोस्त शादी में जमकर धमाल मचाते हैं, मस्ती करते हैं. दुल्हन की सहेलियां तो अपने होने वाले जीजा जी के दोस्तों को परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं, लेकिन दूल्हे के दोस्त भी कहां पीछे रहते हैं. वे एक अलग जोन में ही चले जाते हैं और ऐसा कुछ कर गुजरते हैं, जो सालों तक याद रहता है. आज हम आपको शादी का एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे का दोस्त शादी में चिकन बिरयानी खाने की जगह खुद मुर्गा डांस करता हुआ नजर आ रहा है. उसके इस अजीबोगरीब डांस को देखकर मेहमान भी हैरान हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के दोस्त शादी में पहुंचे हैं. सभी कुछ डिसाइड करते हैं. शायद वे कुछ अलग अंदाज में डांस करने का फैसला लेते हैं. फिर तय हो जाता है कि मुर्गा डांस करना है. बैकग्राउंड में मुर्गे की आवाज आती है. सफेद शर्ट में खड़े लड़के की भाव-भंगिमा अचानक बदलने लगती है. वो अगले ही पल मुर्गे की आवाज पर एक्ट करते हुए डांस करने लगता है. तेज म्यूजिक बजता है, तो दूल्हे का दोस्त भी उस बीट पर मुर्गा डांस करने लगता है. थोड़ी ही देर में बाकी के दोस्त भी वहां पहुंच जाते हैं. वे सभी मिलकर जबरदस्त अंदाज में मुर्गा डांस बैटल में हिस्सा लेते हैं. काले ब्लेजर में भी दूल्हे का दूसरा दोस्त गजब अंदाज में नाचता है. लेकिन महफिल सफेद शर्ट वाला लूट ले जाता है. कभी उठक-बैठक तरीके से नाचता है, तो कभी जमीन पर लेटकर उछल-उछल डांस करता है.