शादी में दुल्हन का हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, देख लोग बोल- ये शादी है या महाआरती
Wedding Viral Video: विंटर वेडिंग सीजन अपने पूरे चरम पर है और उत्तर भारत में लोग कड़कती ठंड में शादियां करने में मशगूल हैं. सोशल मीडिया पर शादियों से एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. मौजूदा विंटर वेडिंग सीजन में 48 लाख शादियां होने जा रही हैं और जिस पर तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के इन वीडियो पर लोग भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हर साल शादी में कुछ अलग करने का ढंग और ट्रेंड बदलने के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है. शादी में सबसे अहम दुल्हन की एंट्री पर सबसे ज्यादा ध्यान रहता है, जिसका ट्रेंड हर साल बदलता जा रहा है. अब दुल्हन की एंट्री का एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो आया है, जो देखते ही बन रहा है.
यहां देखें वीडियो
नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री (Bride Wedding Viral Video)
दुल्हन की एंट्री के इस वीडियो में कुछ आर्टिस्ट महिलाएं अपने सिर और पूरे शरीर पर दीए वाले सांचे लगा कर दुल्हन का आरती से स्वागत कर रही हैं. वहीं, लाल जोड़े में सजी-धजी इस दुल्हन पर सभी गेस्ट की नजरें टिकी हुई हैं. अब दुल्हन की एंट्री के इस वायरल वीडियो पर लोगों का प्यार उमड़ रहा है. शादी से आए इस खूबसूरत वीडियो पर 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट्स बॉक्स में लोग लड़की को शादी की बधाई भी दे रहे हैं. इसके अलावा कमेंट्स बॉक्स में लोग दुल्हन की एंट्री के इस खूबसूरत अंदाज को बेहद शानदार बता रहे हैं.
गजब:- आज तक नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री, बैलून के अंदर हुई सवार, लोगों ने कहा- अब तो हद ही हो गई
दुल्हन की एंट्री ने जीता लोगों का दिल (Bride Wedding Entry Video)
दुल्हन की खूबसूरत एंट्री वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह तो बहुत सुंदर और पारंपरिक लग रहा है’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘दुल्हन की एंट्री पर दीए की लड़ी देख गंगा आरती की याद आ गई’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन की एंट्री का यह स्टाइल तो बड़ा ट्रेंडी लग रहा है. चौथे यूजर ने लिखा, ‘यह तो लाइट वाले दीए हैं’. बता दें कि, कुछ लोग ऐसे भी हैं इस तरह की शादी को दिखावा करार दे रहे हैं. इस पर एक यूजर लिखता है, ‘लोगों ने शादी को मजाक बनाकर रख दिया है’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘लोग इस पर तो ध्यान दे रहे हैं कि शादी कितने शानदार तरीके से करनी है, लेकिन शादी के बाद रिश्ते को कैसे निभाना है इस पर गौर नहीं करते हैं.
ये भी देखें:- यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा