शादी से इनकार कर रहा था प्रेमी, लड़की के पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, फिर थाने में ही बज गए बैंड बाजे


अलीगढ़ः यूपी के अलीगढ़ से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक कपल का लंबे समय से अफेयर चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों पर प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. काफी दिनों तक लड़की ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस से मदद की लगाई. इसके बाद पुलिस ने लड़के का थाने तलब कराया. फिर लड़की को भी थाने बुला लिया गया.

पुलिस ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी. पूरा मामला अमेठी के जायस थाने का है. यहां के ओदारी चौराहा के रहने वाले राजेन्द्र कुमार थाने में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का जामो थाना इलाके के पूरे तेजी गोरियाबाद के रहने वाले युवक मोहित कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसके बाद उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन अब युवक शादी करने का वादा करने के बाद अब मुकर रहा है.

यह भी पढ़ेंः UP Weather Update: चिलचिलाती गर्मी में राहत का एहसास, यूपी में अगले 3 दिन बारिश के आसार, जानें अपडेट

पिता का कहना था कि उसकी बेटी की शादी उसी लड़के के साथ हो जाए नहीं तो उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होगी. शिकायत मिलने के बाद जायस पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने पर बुलाया और युवक को शादी करने के लिए समझाया. घंटों मान-मनौव्वल के बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों की शादी जायस थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में सकुशल संपन्न कराई गई.

शादी के बाद दोनों पक्षों ने अमेठी पुलिस का आभार जताया. वहीं, इस पूरे मामले पर जायस थाना प्रभारी ने बताया कि लंबे समय से शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद था. इसके बाद शिकायत मिली तो पूरे मामले की जांच कर विवाद को शांत कराया गया है. दोनों का विवाह कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में करा दिया गया है. दोनों एक साथ रहने को राजी हैं कोई भी विवाद दोनों परिवारों के बीच नहीं है.

Tags: Unique wedding, UP news, Uttar pradesh news



Source link

x