‘शायद में कल मर जाऊं…’, 1 हिट के लिए तरस रहा 59 साल का सुपरस्टार, अपनी लाइफ को लेकर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. इस एक्टर ने जब इंडस्ट्री में एंट्री मारी तो सपने बेशक बड़े-बड़े देखे होंगे. लेकिन कौन जानता था कि कभी हिट का गारंटी बन जाएगा. लेकिन कहते हैं न कि सबके दिन एक जैसे नहीं होता. एक के बाद एक हिट और सुपरहिट के साथ 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुका ये 59 साल का एक्टर एक हिट के लिए तरस रहा है. ये बॉलीवुड को वो एक्टर है, जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. उनकी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार किया करते थे. थे इसलिए क्योंकि पिछले कई सालों से ये सितारा एक हिट के लिए तरस रहा है. अब 59 साल के इस एक्टर ने अपने जिंदगी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो सुर्खियों में है.
1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले आमिर खान 59 साल को हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने माना कि इंडस्ट्री में एक्टिंव रूप से काम करने के लिए उनके पास सिर्फ 10 साल हैं.
‘कभी एक साथ 6 फिल्में नहीं कीं’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कभी भी एक साथ छह फिल्में नहीं कीं. इस बार, मेरे पास इसका अपना कारण था. जब मैंने आखिरकार फैसला लिया, ‘ठीक है, मैं अभी फिल्में नहीं छोड़ूंगा’, तो अगला विचार मेरे मन में आया कि यह शायद मेरे सक्रिय कामकाजी जीवन के आखिरी 10 साल हैं.’
जीवन पर भरोसा नहीं
एक्टर ने कहा कि आप जीवन पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं. इसलिए, मैं कह रहा हूँ, मेरे पास लगभग 10 साल का एक्टिव जीवन है. मैं 59 साल का हूं. जब तक मैं 70 का हो जाऊंगा, उम्मीद है कि मैं फिल्में करता रहूंगा. इसलिए मैंने सोचा, चलो अपने आखिरी 10 साल सबसे ज्यादा काम करते हैं. इसके अलावा, जैसे-जैसे मैं बूढ़ा हो रहा हूं, मैं उन प्रतिभाओं का समर्थन करना चाहता हूं. जिन पर मैं विश्वास करता हूं – लेखक, निर्देशक, सभी रचनात्मक लोग. मैं 70 साल की उम्र में रिटायर होने से पहले उन प्रतिभाओं के लिए एक मंच बनना चाहता हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं.’
‘जुनैद-आयरा न रोकते तो शायद मैं…’
आमिर ने खुलासा किया कि अगर उनके बच्चे, जुनैद खान और आयरा खान नहीं होते तो आमिर खान फिल्मों को छोड़ देते. 2022 में रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान उनके मन में सिनेमा से रिटायर होने का ख्याल आया था. हालांकि, उनके बच्चों ने उन्हें समझाया और उन्हें ये कदम उठाने के बजाय बीच का रास्ता खोजने के लिए कहा, तो उन्होंने उनकी सलाह मानी.
कैसी फिल्म है ‘सितारे जमीन पर’
सुपरस्टार फिल्म अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो उनकी 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल बताया जा रहा है. फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख भी हैं. इसी इंटरव्यू में, आमिर ने इस फिल्म के बारे में बात की और ये एक खूबसूरत कहानी है और अपनी 2007 की फिल्म और नई फिल्म के बीच के अंतर के बारे में बात की. उन्होंने साझा किया कि जबकि ‘तारे जमीन पर’ एक ‘भावनात्मक फिल्म’ है, जो लोगों को रुलाती है. ‘सितारे जमीन पर’ इसके विपरीत है. यह आपको हंसाती है. यह एक कॉमेडी फिल्म है.
Tags: Aamir khan
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 15:51 IST