शाहरुख खान से 25 करोड़ वसूलने की थी प्लानिंग… आर्यन मामले में समीर वानखेड़े पर लगे ये आरोप – Sameer Wankhede ShahRukh khan Aryan khan witnesses tried extort 25 crore drugs case ntc
[ad_1]
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का मामला एक बार फिर विवादों में है. आर्यन खान ड्रग्स केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर की गई एफआईआर में कई खुलासे हुए हैं. एफआईआर से पता चला है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की जा रही थी.
एफआईआर से खुलासा हुआ है कि इस मामले में गवाह केपी गोसावी, आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बना रहे थे. गोसावी तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख खान से करोड़ों रुपये वसूलने की फिराक में थे.
एफआईआर के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विशेष जांच टीम की ओर से की गई जांच से पता चला है कि आर्यन खान सहित आरोपियों को स्वतंत्र गावह केपी गोसावी के निजी वाहन से एनसीबी के ऑफिस लाया गया था.
गोसावी को आर्यन के साथ सेल्फी क्लिक करने दी गई
सीबीआई की एफआईआर में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि आरोपियों के आसपास केपी गोसावी को जानबूझकर रहने दिया गया ताकि ऐसा लगे कि केपी गोसावी एनसीबी अधिकारी हैं जबकि आरोपियों की कस्टडी के लिए वहां पहले से ही एनसीबी अधिकारी मौजूद थे.
ऐसी स्थितियां पैदा की गई ताकि गवाह गोसावी आरोपियों के साथ वहां मौजूद रहे. यहां तक की छापेमारी के बाद उन्हें एनसीबी ऑफिस तक आने दिया गया, जो कि नियमों के खिलाफ है.
आर्यन खान के साथ गोसावी की सेल्फी वायरल हुई थी. एफआईआर में कहा गया है कि गोसावी ने खुद से आगे बढ़कर आर्यन के साथ सेल्फी ली और उसके वॉयस नोट रिकॉर्ड किए. गोसावी को इतनी आजादी दी गई कि वह आर्यन खान के साथ सेल्फी खींच दे. बता दें कि आर्यन के साथ गोसावी की सेल्फी उस समय काफी चर्चा में आई थी.
एफआईआर में कहा गया कि गोसावी और उसके सहयोगी सनविले डिसूजा और अन्य ने आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश रची थी. लेकिन बाद में 18 करोड़ रुपये में यह डील फाइनल हुई. इसमें से भी पचास लाख रुपये रिश्वत के तौर पर गोसावी और उसके सहयोगी सनविले ने पहले ही ले लिए. लेकिन बाद में इस राशि को लौटा दिया गया.
बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े, वीवी सिंह, आशीष रंजन के साथ गोसावी और डिसूजा को भी नामजद किया है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने समीर के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा था और 13 घंटे तक जांच की थी. वानखेड़े 2021 से चर्चा में हैं, जब उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को मुंबई में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था.
आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चा में आए थे समीर
वानखेड़े ने दो अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारा था और वहां आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान 26 दिनों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद रहे. बाद में आर्यन को जमानत मिली थी.
[ad_2]
Source link