शाहीन अफरीदी को मिली कप्तानी, बाबर आजम खाली हाथ; मोहम्मद रिजवान भी निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी


Shaheen Afridi- India TV Hindi

Image Source : GETTY
चैंपियंस वन-डे कप में लायंस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे शाहीन अफरीदी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है उनके प्रदर्शन को देखकर इस बात को कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में उन्हें घर पर ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं पीसीबी ने अब टीम में सुधार के लिए और नए खिलाड़ियों को मौका का फैसला करने के साथ 12 से 29 सितंबर पर चैंपियंस वन-डे कप कराने का फैसला किया है, जिसमें पाकिस्तानी टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसको लेकर पीसीबी की तरफ से 5 टीमों का ऐलान कर दिया गया है जिसमें लायंस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं बाबर आजम इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी खेलने वाले हैं।

स्टालियंस टीम में मोहम्मद हारिस के नेतृत्व में खेलेंगे बाबर आजम

पीसीबी की तरफ से जिन पांच कप्तानों के नाम का ऐलान किया गया है उसमें शाहीन अफरीदी के अलावा मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान औक सऊद शकील का नाम शामिल है जो लायंस, वोल्व्स, स्टालियंस, पैंथर्स और डॉलफिन्स टीम शामिल है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत करने के लिए पीसीबी ने चैंपियंस कप नाम से इस नए टूर्नामेंट को कराने का फैसला लिया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों समेत कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। पीसीबी ने इस टूर्नामेंट को लेकर दिए अपने बयान में कहा था कि उनके कोशिश इस वन-डे कप के लिए बेहतर बेंच स्ट्रेंथ तैयार करना है। ताकि आने वाले भविष्य के लिए बेहतर टीम को तैयार किया जा सके।

यहां पर देखिए चैंपियंस वन-डे कप के लिए सभी 5 टीमें

लायंस – शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आमिर जमाल, आमिर यामीन, फैसल अकरम, हसन नवाज, हुनैन शाह, इमाम-उल-हक, इमरान बट, खुशदिल शाह, मोहम्मद असगर, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद ताहा, ओमैर बिन यूसुफ , रोहेल नजीर, शहाब खान, वकार हुसैन, शेरून सिराज, सिराजुद्दीन।

पैंथर्स – शादाब खान (कप्तान), अब्दुल वाहिद बंगलजई, अहमद बशीर, अली असफंद, अली रजा, अमद बट, अराफात मिन्हास, अज़ान अवैस, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद जीशान, मुबासिर खान, रेहान अफरीदी, रिजवान महमूद, सईम अयूब, उमर सिद्दीक, उस्मान सलाहुद्दीन, उसामा मीर, उस्मान खान।

वोल्व्स – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, अब्दुल समद, आकिफ जावेद, अली उस्मान, बिलावल भट्टी, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, कामरान गुलाम, जैन अब्बास, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मोहम्मद सरवर अफरीदी, मुहम्मद इमरान, नसीम शाह, निसार अहमद, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद।

डॉलफिन्स – सऊद शकील (कप्तान), आफताब इब्राहिम, आसिफ अली, अवैस अली, फहीम अशरफ, काशिफ अली, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद अखलाक, मुहम्मद गाजी गोरी, मुहम्मद रियाजुल्लाह, नोमान अली, कासिम अकरम, समीन गुल। सरफराज अहमद, साहिबजादा फरहान, उस्मान कादिर, सुफियान मोकिम, उमर अमीन।

स्टालियंस – मोहम्मद हारिस (कप्तान), अबरार अहमद, आदिल अमीन, जमान खान, आजम खान, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हुसैन तलत, जहांदाद खान, जुनैद अली, माज अहमद सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अली, मोहम्मद अमीर खान, साद खान, शमील हुसैन, शान मसूद, तय्यब ताहिर, उबैद शाह, यासिर खान।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का दुश्मन स्कॉटलैंड में हुआ फेल! गोल्डन डक का ऐसे हुआ शिकार

दलीप ट्रॉफी में अब चमके श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल ने भी ठोकी मजबूत दावेदारी

Latest Cricket News





Source link

x