शिमला शर्मसारः दलित युवक पर मारपीट, ऊपर से किया पेशाब, 5 आरोपी गिरफ्तार
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शर्मसार करने वाली खबर है. यहां पर एक दलित युवक की पिटाई की गई और साथ ही उस पर पेशाब करने के भी आरोप लगे हैं. फिलहाल, शिमला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के ढली का यह मामला है. 8 मई का यह मामला है और अब इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दलित युवक ढली के पटगेहर का रहने वाला है. पीड़ित युवक संजय के भाई ने बताया कि आरोपियों ने भाई को गाड़ी में बिठाया और फिर उसके साथ मारपीट की और बाद में उसके ऊपर पेशाब भी किया. साथ ही उसे जलाने की भी कोशिश की थी. युवक को मरा समझकर ये सभी उसे फेंक गए थे.
न्यूज18 से फोन पर बातचीत में पीड़ित के भाई संजय ने बताया कि उनके भाई के पैर और हाथ में फैक्चर है और साथ ही लोहे की प्लेट्स हाथों में पड़ी है. करीब एक सप्ताह इलाज के बाद अब गुरुवार को उनके भाई को आईजीएमसी अस्पताल शिमला से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कहने के बाद उनके भाई ने जंगल से लकड़ी काटने से इंकार कर दिया था.
डीसी और एसपी से मिले थे परिजन
पूरे मामले में कार्रवाई ना होने से शिमला के डीसी और एसपी से भी परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई थी. इस पूरे मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी स्थानीय लोग हैं. पुलिस और लोगों की भी गिरफ्तारी कर सकती है. इस मामले में अनुसूचित जाति आयोग को भी पत्र लिखा गया है. फिलहाल, पुलिस ने अब एट्रोसिटी की धाराएं भी मामले में जोड़ी हैं. शिमला के एएसपी रत्न नेगी ने न्यूज18 को बताया कि इस मामले पर पांच लोग गिरफ्तार किए हैं. मामले की जांच जारी है.
Tags: Dalit Harassment, Himachal Government, Himachal Pradesh News Today, Shimla News, Shimla News Today, Shimla Tourism
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:07 IST