शिवरात्रि पर देवघर जाने से पहले जान लें यह बड़ा अपडेट! इस बार सरकार की क्या है खास योजना?


Agency:News18 Jharkhand

Last Updated:

Deoghar News: महाशिवरात्रि पर देवघर में भगवान शिव की पूजा के साथ भव्य शिवबारात निकाली जाती है, जिसे देखने देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस बार पर्यटन विभाग इस आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगा. उपायुक्त विशाल सागर…और पढ़ें

X

इस

इस बार पर्यटन विभाग के द्वारा निकाली जाएगी शिव बारात

हाइलाइट्स

  • देवघर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी.
  • इस साल शिव बारात का आयोजन पर्यटन विभाग करेगा.
  • शिव बारात को और भव्य तरीके से निकाला जाएगा.

देवघर. महाशिवरात्रि का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित रहता है. इस दिन सभी शिवालय में भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है. सभी शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते हैं. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के शिवलिंग की भी उत्पत्ति हुई थी. वहीं शिव पुराण के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के बीच विवाह भी संपन्न हुआ था. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा पूरी धूमधाम से की जाती है.

इस साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. वैसे तो महाशिवरात्रि के दिन सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ रहती है. लेकिन देवघर में महाशिवरात्रि बेहद खास होता है. देवघर में महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा तो विधि विधान के साथ की ही जाती है उसके साथ ही रात्रि मे विश्व प्रसिद्ध भव्य शिवबारात भी निकाली जाती है. इस बारात को देखने देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं.

अब पर्यटन विभाग निकालेगी शिव बारात 
देवघर में महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में लगभग 1994 से शिवबारात निकाली जा रही है. विभिन्न संगठन और एनजीओ के द्वारा 1994 से राजनारायण खावारे की अध्यक्षता में शिवबारात निकाली जाती थी. लेकिन कोरोना के वक्त दो साल इस शिवबारात को स्थगित किया गया था. लेकिन फिर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के पहल से शिवबारात की शुरुआत की गयी. वही कुछ दिन से इस साल शिवबारात को लेकर देवघर के दो समितियों के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद को समाप्त करने के लिए अब यह शिवबारात पर्यटन विभाग के द्वारा निकाली जाएगी.

क्या कहते है देवघर उपायुक्त 
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी देते हुए कहा कि आदेश अनुसार इस साल देवघर में महाशिवरात्रि का आयोजन विभिन्न संगठन, एनजीओ और प्रबुद्ध लोगों की मदद से पर्यटन विभाग के द्वारा किया जाएगा. इस साल किसी बारात और भी भव्य तरीके से निकाली जाएगी. देश की कोने-कोने से दर्शनार्थी आए और इस बारात का लुफ्त उठाएं.

homedharm

शिवरात्रि पर देवघर जाने से पहले जान लें यह बड़ा अपडेट! सरकार की क्या है योजना?



Source link

x