शुक्र ग्रह के मजबूत होने से बन जाते है धनवान, आप भी करें ये उपाएं
ओम प्रयास, हरिद्वार. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का अपना अपना महत्व है. सभी 9 ग्रहों में शुक्र ग्रह विशेष फल देने वाला बताया गया है. जिन जातकों की राशि में शुक्र ग्रह उच्च स्थान में विराजमान होता हैं उन्हें धन दौलत की कमी नहीं रहती है. कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने और शुभ करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत से उपाएं बताए गए है. शुक्र को मजबूत करने के बाद जीवन में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों में शुक्र ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है. शुक्र ग्रह के साथ माता लक्ष्मी का वास होता है जिस कारण व्यक्ति को धन दौलत की कमी नहीं होती है. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह का उच्च स्थान होता हैं, उन्हें कारोबार करने में सफलता मिलती है.
विशेष रूप से जिन जातकों का शुक्र मजबूत और उच्च होता है उन्हें कॉस्मेटिक का कारोबार करने से सफलता मिलती हैं, जिससे उन्हें धन की कमी नहीं होती है. यदि शुक्र ग्रह कमजोर हो तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति में यौन संबंधी बीमारियां, अंगूठे में दर्द रहना और त्वचा संबंधी बीमारी अधिक होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं जिनमें मुख्य रूप से शुक्र के निमित्त हीरा रत्न धारण करने से लाभ होता है, और शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है.
ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शर्मा शास्त्री बताते हैं कि जिन राशियों में शुक्र ग्रह उच्च होता है उन्हें अच्छे फल की प्राप्ति होती है. जिन जातकों का शुक्र ग्रह केंद्र में विद्यमान होता है उनके धन में वृद्धि होती है. जिनके केंद्र में शुक्र ग्रह विराजमान होते हैं उन्हें अच्छे-अच्छे कपड़े पहनने का शौक होता है, साथ ही ऐसे जातक सोने की चैन, अंगूठी, परफ्यूम आदि लगाने के शौकीन होते हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शर्मा शास्त्री बताते हैं की जिन व्यक्तियों के केंद्र में शुक्र ग्रह विराजमान होते हैं यदि वह कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी वस्तुओं का कारोबार जैसे क्रीम, पाउडर, परफ्यूम यानी कॉस्मेटिक का कारोबार करना चाहिए. ऐसे जातकों के द्वारा कॉस्मेटिक का कारोबार शुरू करने से उनको कारोबार में बहुत ज्यादा तरक्की और उन्नति मिलती है. उनका कहना है कि यदि जातक शुक्र ग्रह का ओर अच्छा फल प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें शुक्र ग्रह के बीज मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का 16 हजारबार जाप करना चाहिए.
वही शुक्र ग्रह के निमित्त यज्ञ करने के लिए गूलर और आम की लकड़ियों का प्रयोग करने से शुक्र ग्रह और प्रबल हो जाते हैं जिससे अच्छा फल प्राप्त होता है. शुक्र ग्रह का रंग सफेद होता है. शुक्र ग्रह के निमित्त सफेद वस्तुएं दूध, दही, बुरा, श्वेत फूल आदि चीजों का दान करने से भी विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. शुक्र ग्रह के निमित्त हीरा रत्न पहनने से भी काफी लाभ होता है. हीरा धारण करने से जातकों को धन दौलत, मान सम्मान आदि की प्राप्ति होती है और उनका स्वास्थ्य निरोग रहता है. शुक्र ग्रह दक्षिण पूर्व दिशा में वास करते हैं.
इसका ध्यान रखते हुए अपने घरों में दक्षिण पूर्व दिशा में पूजा पाठ आदि करने से शुक्र का लाभ प्राप्त जैसे धन की वृद्धि, कारोबार में वृद्धि, शरीर निरोग और मान सम्मान आदि प्राप्त होने की मान्यता है. शुक्र ग्रह केंद्र में विराजमान होने के कारण जातकों को धन दौलत की कमी नहीं रहती है.
यदि आप शुक्र ग्रह को शुभ और प्रबल करना चाहते हैं तो रत्नों में हीरा पहनने, शुक्र ग्रह के निमित्त बीज मंत्र का 16000 बार जप करने, हवन यज्ञ करते समय गूलर और आम की लकड़ियों का प्रयोग करने से विशेष लाभ मिलता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Haridwar news, Religion 18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 17:55 IST