शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में लिया बड़ा फैसला, 6 महीने के बाद इन दो खिलाड़ियों की हुई प्लेइंग 11 में वापसी


Shubman Gill And Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हुए 4 बदलाव।

IND vs ZIM 3rd T20I: भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची हुई है। इस सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के साथ प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव भी किए। इसमें 2 अहम खिलाड़ियों की लंबे समय के बाद टीम में वापसी देखने को मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहने के बावजूद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं अब दोनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने जनवरी 2024 में खेला था आखिरी टी20 मैच

संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को लेकर बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले से पहले अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में खेला था। इसके बाद से अब इन दोनों की टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी देखने को मिली है। संजू को लेकर बात की जाए तो उनका आईपीएल 2024 में बल्ले से काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला था, जिसके दम पर वह टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह को बनाने में कामयाब हुए थे, वहीं जायसवाल भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे थे।

हालांकि वर्ल्ड कप में रोहित के साथ कोहली के ओपनिंग करने से जायसवाल को जहां जगह नहीं मिली थी तो वहीं पंत ने मुख्य विकेटकीपर के रूप में खेला था जिससे सैमसन भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा शिवम दुबे भी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे मैच के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं। इस मैच में खलील अहम भी टीम का हिस्सा हैं जिनको सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने का मौका मिला था, लेकिन दूसरे मैच में वह प्लेइंग 11 से बाहर थे।

यहां पर देखिए जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें

WCL 2024: शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक की विस्फोटक पारियां, इसके बाद भी हारी पाकिस्तान चैंपियंस की टीम

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, CSK के खिलाड़ी को हुआ जबरदस्त फायदा

Latest Cricket News





Source link

x