शूट एट साइट का आदेश दूंगा…गो-तस्करी पर कांग्रेस शासित राज्य के मंत्री सख्त, जनता के आक्रोश के बाद उठाया कदम
Last Updated:
Karnataka News Today: कर्नाटक के मंत्री मंकल वैद्य ने उत्तर कन्नड़ में बढ़ती गाय चोरी पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपियों को मौके पर ही गोली मारी जाएगी. उन्होंने पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इस क्ष…और पढ़ें
नई दिल्ली. कर्नाटक सरकार में मंत्री मंकल वैद्य ने उत्तर कन्नड़ में बढ़ती गाय चोरी की घटनाओं पर सख्त स्टैंड लिया. उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़ में गाय चोरी के आरोपियों को मौके पर ही गोली मारी जाएगी. उत्तर कन्नड़ में मवेशी चोरी की घटना का जिक्र करते हुए मंत्री मंकल वैद्य ने कहा कि मैं गाय चोरी के आरोपियों को मौके पर ही गोली मारने का आदेश दूंगा. इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती गाय चोरी की घटनाओं के कारण लोगों में काफी ज्यादा रोश है. यही वजह है कि मंत्री जी का बयान भी अब सामने आया है.
मंकल वैद्य कर्नाटक के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि गाय चोरी के मामले के संबंध में, सभी जानते हैं कि क्या हो रहा है. मैंने एसपी से भी बात की है, यह रुकना चाहिए. यह किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए. यह अन्याय है, यह एक ऐसा जानवर है जिसकी हम पूजा करते हैं और बहुत प्यार से पालते हैं. हम गाय के दूध पर पले-बढ़े हैं और ऐसा ही करते रहेंगे. मैंने पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करने को कहा है, चाहे वे कोई भी हों.
मंत्री मंकल वैद्य ने आगे कहा कि मैंने बताया और सुनिश्चित किया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. यह अभी भी जारी है. मैं यह नहीं बताऊंगा कि क्यों और क्यों नहीं पूछूंगा. यह कहना गलत हो सकता है, लेकिन अगर ऐसी चोरी फिर से होती है, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि बदमाशों को बीच सड़क पर गोली मार दी जाए. अगर ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं तो मैं बदमाशों को मौके पर ही गोली मारने का आदेश दूंगा.’
February 04, 2025, 11:52 IST