शेयर है या कुबेर का खजाना, दिन-रात बढ़ा रहा पैसा, दो साल में पैसा लगाने वालों का दिल कर दिया गार्डन-गार्डन


हाइलाइट्स

Insolation Energy की स्थापना 2015 में हुई थी.सितंबर 2022 में जब कंपनी का IPO आया.अक्टूबर 2022 को यह स्टॉक ₹79.9 पर लिस्ट हुआ था.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार के निवेशक हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं जो उनके लिए “सोने की चिड़िया” साबित हों. हर किसी की यह तलाश पूरी भी नहीं होती. अगर आप भी किसी मुनाफा बरसाने वाले शेयर की तलाश में हैं तो आपको इनसोलेशन एनर्जी शेयर (Insolation Energy) पर दांव लगाना चाहिए. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने 2 साल से भी कम वक्त में निवेशकों की दौलत को कई गुना बढा दिया है. जिन निवेशकों ने दो साल पहले इस शेयर में ₹2.5 लाख लगाए थे, आज उनके पास ₹1 करोड़ से भी ज्यादा की पूंजी है.

Insolation Energy की स्थापना 2015 में हुई थी, और यह कंपनी सोलर पैनल और हाई-एफिशिएंसी सोलर पीवी मॉड्यूल्स का निर्माण करने में पारंगत है. सितंबर 2022 में जब कंपनी का IPO आया, तो यह 192.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यानी यानी यह स्टॉक “हॉट केक” की तरह बिका. BSE SME पर 10 अक्टूबर 2022 को यह स्टॉक ₹79.9 पर लिस्ट हुआ था. वहीं, शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को इनसोलेशन एनर्जी शेयर ₹3,607.85 पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग के दिन के बंद भाव से अब तक इस शेयर में 4,415% का भारी-भरकम उछाल है.

ये भी पढ़ें- ब्रोकरेज ने बताया कमाई वाला शेयर, सालभर में 76 फीसदी दिया रिटर्न, और मिल सकता है 30 टका मुनाफा

छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा
जिन निवेशकों ने करीब दो साल पहले ₹80 के भाव पर इस शेयर में ₹10,000 का निवेश किया था और अब तक इसे होल्ड किए हुए हैं, उनका निवेश अब ₹4,51,500 हो चुका है. अगर किसी ने ₹50,000 लगाए होते, तो वह आज ₹22.57 लाख का मालिक होता. वहीं, ₹1 लाख का निवेश अब ₹45.15 लाख से भी अधिक हो गया होता. अगर IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹38 से तुलना की जाए, तो यह स्टॉक अब तक 9,394% तक बढ़ चुका है.

एक साल में 810% का उछाल
इनसोलेशन एनर्जी का का मौजूदा मार्केट कैप ₹7,500 करोड़ है. पिछले एक साल में, इस शेयर ने 810% से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ 6 महीने में यह 155% से ज्यादा चढ़ चुका है. कंपनी के प्रमोटर मनीष गुप्ता और विकास जैन ने मार्च 2024 के आखिर तक 69.98% हिस्सेदारी अपने पास रखी है. जो दर्शाता है कि वे भी अपनी कंपनी को लंबी रेस का कमाऊ घोड़ा मान रहे हैं.

नए ऑर्डर और बढ़ती संभावनाएं
हाल ही में, इनसोलेशन एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी, इनसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, को रेज ग्रीन एनर्जी मैन्‍यूफैक्चिरिंग प्राइवेट लिमिटेड से सोलर PV मॉड्यूल्स की सप्लाई के लिए ₹34.21 करोड़ का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर से कंपनी पर निवेशकों को भरोसा और मजबूत होने का अनुमान है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market



Source link

x