श्याम बेनेगल ने बनाया था वो सीरियल जिसमें दिखी रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल साम्राज्य और आजादी की लड़ाई की कहानी
नई दिल्ली:
Bharat Ek Khoj: लेजंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल अब हम हमारे बीच नहीं रहे हैं. दिग्गज फिल्ममेकर ने 23 दिसंबर को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर चल गए. पीछे रह गया तो बस उनका वो काम, जो इंडियन सिनेमा में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. श्याम बेनेगल एक मंझे हुए फिल्ममेकर थे, जिन्होंने टीवी में भी काम कर अपने शानदार काम का सबूत दिया था. श्याम बेनेगल अपने इस टीवी शो से बहुत पहचान रखते हैं, जिस भूल पाना मुश्किल है. यह शो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया पर बेस्ड था, जो आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है.
कौन सा है वो सीरियल?
श्याम बेनेगल ने सीरियल भारत एक खोज में रामायण, महाभारत, चाणक्य, मुगल साम्राज्य और आजादी की लड़ाई की कहानी समेत भारत के पांच हजार साल के इतिहास को बहुत ही करीने के साथ सहेजा है. 53 एपिसोड की इस सीरीज को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. इस शो के लिए श्याम बेनेगल ने बजट और स्क्रिप्ट को देखते हुए एक्टर्स को अलग-अलग रोल दिए थे.
एक एक्टर ने किए कई रोल
इस शो में ओमपुरी ने कभी दुर्योधन, तो कभी सम्राट अशोक के साथ-साथ औरंगजेब का भी रोल किया था. वहीं, एक्टर सलीम घोष ने राम से लेकर कृष्ण और टीपू सुल्तान का रोल प्ले किया था. गौरतलब है कि शो भारत एक खोज इतना पॉपुलर था कि इसे दूरदर्शन पर कई बार रिपीट किया गया था. यहां तक इसकी डीवीडी पर बाजार में खूब बिकी थीं.
10 हजार किताबें और 15 इतिहासकार
गौरतलब है कि भारत एक खोज की टीम में 15 इतिहासकार ने काम किया था. यह सभी इतिहासकार डायरेक्टर श्याम बेनगेल की मदद करते थे, ताकि ऐतिहासिक तथ्यों में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सके. नेहरू ने अपनी किताब में भारत के 5 हजार साल के इतिहास को पिरोया था. ऐसे में इसे पर्दे पर उतारना किसी भी सूरत में आसान नहीं था. इस शो को बनाने के लिए उनके पास 40 एक्सपर्ट्स की प्री-प्रोडक्शन टीम और 10 हजार किताबे थीं. वहीं, भारत एक खोज का पहला एपिसोड 14 नवंबर 1988 को जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर ऑनएयर हुआ था.