श्रेयस अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी, लेकिन महफिल तो कोई और ही लूट ले गया
श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल
IND vs ENG Nagpur ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले ही मुकाबले में भारत ने अंग्रेजों को बुरी तरह से पीट दिया। मैच के दौरान जॉस बटलर केवल टॉस ही जीत सके, बाकी हर बाजी रोहित शर्मा ने अपने नाम की। इस बीच श्रेयस अय्यर ने आते ही कमाल की पारी खेली और वे एकदम से छा गए, लेकिन इसके बाद भी महफिल लूटने का काम किसी और ने किया। हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की, जिन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।
Table of Contents
तेज शुरुआत के बाद अचानक बैकफुट पर आई इंग्लैंड की टीम
नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी का आगाज तो तूफानी अंदाज में किया, लेकिन इसके बाद उस पर विराम लग गया। लगातार जल्दी जल्दी तीन विकेट गिरने से इंग्लैंड की टीम संकट में आ गई और उसके बाद उनसे बड़ा स्कोर बना ही नहीं।
पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई इंग्लैंड की टीम
टीम अपने कोटे के 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 47.4 ओवर में ही आउट हो गई। पूरी टीम मिलकर 248 रन ही बना सकी, जो संतोषजनक तो था, लेकिन चुनौतीपूर्ण नहीं था। इसके बाद जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो मोर्चा संभाला कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने। टेंशन की बात ये है कि रोहित शर्मा का खराब फार्म अभी जारी है। वे दो ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अपना पहला वनडे मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन वे 15 रन ही बना सके। नंबर चार पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने आते ही कुछ शानदार स्ट्रोक खेले। ये श्रेयस का नैचुरल गेम नहीं है, लेकिन वे धमाकेदार पारी खेले जा रहे थे। तेजी से अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वे 59 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 36 बॉल में 9 चौके और 2 छक्के लगाने का काम किया।
नंबर तीन की जिम्मेदारी शुभमन गिल ने संभाली
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर तीन की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली हुई थी। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद श्रेयस अय्यर के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। वे 87 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया, लेकिन उनके बल्ले से 14 चौके आए, इसी से समझा जा सकता है कि शुभमन की पारी कितनी संभली हुई थी।
शुभमन गिल बने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नागपुर में शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कमबैक तो श्रेयस अय्यर ने ही कराया, लेकिन शुभमन गिल के रन ज्यादा थे, इसलिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। यानी हीरो बनकर निकले शुभमन गिल। भारत ने 38.4 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में लीड भी बना ली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल
नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले नॉन एशियन बॉलर बने