संकट मोचन मंदिर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पूजा-अर्चना के बाद लगाई परिक्रमा


वाराणसी (उप्र). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां संकट मोचन मंदिर जाकर भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संकट मोचन मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट में कहा, ‘(मुझे) वाराणसी में आज संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला. (मैंने) यहां काशी सहित देशभर के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.’

प्रधानमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के एक साथ नारों से गूंज उठा. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ जोड़कर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी सड़क मार्ग से सीधे मंदिर पहुंचे. रास्ते में मोदी और योगी ने खड़े लोगों का हाथ मिलाकर अभिवादन किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्‍वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में प्रधानमंत्री का स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की. पीएम मोदी के आने से पहले ही मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे. यहां आसपास की दुकानों और मंदिर के आसपास सुरक्षा अधिकारियों ने मुआयना किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले पिछले मंगलवार को ‘काशी के कोतवाल’ काल भैरव के दर्शन किए थे. इससे पहले पीएम मोदी डॉ संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय पहुंचे और उन्‍होंने मातृशक्ति सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया.

काशी की मातृ शक्ति को हर बूथ जीतना है, उत्‍साह से पहुंचे पोलिंग बूथ पर
उन्‍होंने कहा कि नारी शक्ति के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं और बहुत सारी उपलब्धियां हैं. अगर उनके बारे में बताया जाए तो देर रात हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि मैं हर माता का आभारी हूं लेकिन आप सब याद रखिएगा कि हमें हर बूथ जीतना है. ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान हो; इसकी चिंता करनी है. काशी की मातृ शक्ति को इस बार रिकॉर्ड मतदान करना और कराना है. अपने- अपने बूथ पर मतदान करने उत्‍साह से जाएं. हमारी बहनें अपने साथ 25-30 और बहनों को लेकर गाते-बजाते पोलिंग बूथ पर पहुंचें.

Tags: Pm modi laterst news, Pm Modi Rally, PM Modi Varanasi Visit, PM Narendra Modi News, Varanasi lok sabha election



Source link

x