संजू और अभिषेक शर्मा की जोड़ी होगी बाहर? शुभमन-यशस्वी के आने पर क्या होगा, सूर्यकुमार ने दिया जवाब


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी बनी रहेगी या टूटेगी यह सवाल सबके मन में है. टी20 में इससे पहले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी पारी की शुरुआत कर चुकी है और उनको वापस आने के बाद क्या होगा इसका जवाब कप्तान सूर्यकुमर यादव ने दिया.

सैमसन ने भी ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया. जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी पर टीम का संयोजन कैसा होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं क्योंकि यह जीत हमारे लिए विशेष है. जब वे वापसी करेंगे तो हम आराम से बैठकर इस पर चर्चा करेंगे.’’

रिंकू सिंह इस सीरीज में नहीं चल पाए और उन्होंने तीन पारियों में केवल 28 रन बनाए लेकिन भारतीय कप्तान ने उनका पूरा बचाव किया. सूर्य कुमार ने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. जब आप टीम खेल-खेलते हैं और आपके पास आठ बल्लेबाज हों तो फिर प्रत्येक बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है.’’

इस बीच तिलक वर्मा ने कहा, ‘‘मैं अभी अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता. यह अविश्वसनीय है. लगातार दो शतक लगाना और वह भी दक्षिण अफ्रीका में, मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी.’’

Tags: Sanju Samson, Shubman gill, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Yashasvi Jaiswal



Source link

x