संजू सैमसन को 5 पारियों में 3 शतक ठोकने का मिला बहुत बड़ा इनाम, बनाया गया कप्तान


Sanju Samson- India TV Hindi

Image Source : GETTY
संजू सैमसन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका दौरा शानदार रहा। इस दौरे पर उन्होंने 4 T20I मैचों में 2 शानदार शतक जड़े और टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। संजू के बल्ले से पिछली 5 पारियों में 3 शतक निकले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजू कितनी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। इसी शानदार फॉर्म का फायदा उठाने के लिए संजू सैमसन को केरल का कप्तान नियुक्त किया गया है। संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कमान संभालेंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सचिन बेबी की कप्तानी में खेला था। भारत को जनवरी तक कोई लिमिटेड ओवर मैच नहीं खेलना है, जिससे सैमसन पूरे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है।

संजू ने लगाया रनों का अंबार

सैमसन की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने हाल के पांच T20I मैचों में तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए और फिर साउथ अफ्रीका दौरे का अंत भी शतक से किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20I मैच में शतक लगाया और फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले T20I मैच में शानदार शतक जड़ नया इतिहास रचा। इस तरह वह लगातार दो T20I शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने। हालांकि इसके बाद वह लगातार 2 मैचों में डक पर आउट हुए लेकिन सीरीज का अंत सेंचुरी से करने में सफल रहे।

पहले मैच में सर्विसेज से टक्कर

केरल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को हैदराबाद में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। केरल को ग्रुप ई में गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है। केरल की टीम अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। 

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम: संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नुमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद। अज़हरुद्दीन, बासिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासिथ, ए स्कारिया, अजनास ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बासिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधिश एमडी।

यह भी पढ़ें:

36 साल के इशांत शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, अचानक मिली टीम में जगह

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता

Latest Cricket News





Source link

x