संजू सैमसन बनाम एमएस धोनी, आखिर कैसा था दोनों का 167 IPL मैचों के बाद रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए 17 सीजन में काफी कम ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के लिए 2 या उससे अधिक सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है। इसमें एक नाम महान विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का है तो दूसरा नाम राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन का। धोनी ने बतौर कप्तान खुद इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल सभी जगह पर साबित किया है तो वहीं सैमसन भले ही अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उनके नेतृत्व में टीम ने प्रदर्शन काफी अच्छा किया है। धोनी ने जहां आईपीएल में अब तक 264 मुकाबले खेले हैं तो वहीं संजू सैमसन 167 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको दोनों ही प्लेयर्स का 167-167 IPL मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
संजू सैमसन रन बनाने के मामले में धोनी से काफी आगे
संजू सैमसन और एमएस धोनी का आईपीएल में 167-167 मैचों के बाद प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें रन बनाने के मामले में धोनी के मुकाबले सैमसन काफी आगे दिखाई देते हैं। संजू सैमसन ने 167 मैचों की 163 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.69 के औसत से 4419 रन बनाए हैं। वहीं धोनी ने 167 आईपीएल मैचों की 151 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.25 के औसत से 3847 रन बनाए थे। संजू सैमसन के नाम 167 आईपीएल मैचों में तीन शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। धोनी ने इतने मैचों में 20 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रनों का है तो वहीं धोनी ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी।
चौके और छक्के लगाने के मामले में भी सैमसन आगे
आईपीएल में 167 मैचों के बाद सैमसन और धोनी के चौके-छक्के लगाने के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें भी संजू सैमसन ही आगे दिखाई देते हैं। सैमसन ने जहां 352 चौके लगाए हैं तो वहीं वह 206 छक्के भी लगाने में कामयाब हुए हैं। धोनी का यदि 167 आईपीएल मैचों के बाद चौके-छक्के के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 268 चौके और 176 छक्के लगाए थे। इसके अलावा सैमसन का स्ट्राइक रेट 138.96 का है तो वहीं धोनी का 138.73 का स्ट्राइक रेट था।
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy मैच में पिच को लेकर हुआ बड़ा बवाल, क्रुणाल पांड्या की टीम पर लगा गंभीर आरोप
WTC में पहले नंबर पर पहुंचे नाथन लायन, दुनियाभर के बॉलर्स को छोड़ा पीछे, कमिंस का भी रिकॉर्ड टूटा