संभल जामा मस्जिद में चल रही थी नमाज, तभी पहुंचा युवक, बोला- ‘भोलेनाथ’, फिर जो हुआ…



up news 2024 12 21T000154.777 2024 12 aeed0153d0b64c7cc7e726cba3b437c4 संभल जामा मस्जिद में चल रही थी नमाज, तभी पहुंचा युवक, बोला- 'भोलेनाथ', फिर जो हुआ...

संभल. उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों चर्चा में हैं. वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो काफी चौंकाने वाली है. दरअसल, जामा मस्जिद की कड़ी सुरक्षा के बीच एक हिंदू युवक जामा मस्जिद में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मस्जिद के गेट पर पहुंच गया. युवक को देख पुलिस के जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ा और उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं एएसपी ने युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

संभल में यह घटना उस वक्त की है जब यहा जुम्मे की नमाज चल रही थी. तभी एक दम फिल्मी अंदाज में युवक जामा मस्जिद के गेट पर पहुंच गया. उसके गले में भगवा अंगोछा माथे पर तिलक था. जामा मस्जिद के गेट पर पहुंचकर युवक ने मस्जिद की सीड़ियों को चूमा. मौके पर मौजूद युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं युवक बोला मस्जिद में अंदर जाना अनुमति नहीं है, वह बाहर से भोलेनाथ के दर्शन को आया था.

‘संभल का वो साहूकार, जिनके घर में 24 हिंदुओं को जलाया जिंदा’, 46 साल बाद बेटे ने सीएम योगी से मांगा इंसाफ

वहीं एएसपी ने युवक को मानसिक रूप से कमजोर बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही. वहीं युवक इस मौहल्ला इलाके का ही बताया गया है. भगवा और तिलकधारी युवक के मस्जिद के गेट पर पहुंचने से जहां हड़कंप मचा रहा, वहीं जुमे की नमाज के दिन मस्जिद के सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है.

आपको बता दें कि जामा मस्जिद को मुस्लिम अपनी जामा मस्जिद मानते हैं, वहीं हिंदू मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा करते हैं. जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से संभल का सियासी पारा वैसे ही गर्म है. वहीं आज हुई इस घटना के बाद शहर का माहौल सामान्य है. दरअसल, संभल जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि इसे भगवान विष्णू के मंदिर को तोड़कर बनाया गया था.

Tags: Sambhal News, UP news



Source link

x