सचिन तेंदुलकर के एक नहीं 2-2 महाकीर्तिमान ध्वस्त, रोहित शर्मा ने किया ऐसा कारनामा जो कोई नहीं कर सका

[ad_1]

IND vs ENG

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर

IND vs ENG: आखिरकार रोहित शर्मा की खोई हुई पुरानी फॉर्म वापस आ गई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक में दूसरे वनडे में इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के 304 रनों का पीछा करते हुए शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरूआत दी। नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही 77 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए और रोहित शर्मा ने भी 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये रोहित के वनडे करियर का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा। रोहित ने गिल के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। गिल 17वें ओवर में अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित का बल्ला लगातार गरजता रहा। इस बीच विराट कोहली 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन रोहित शर्मा का बल्ले से कहर बरपाना जारी रहा। इस तरह रोहित शर्मा ने 26वें ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ दिया।

रोहित ने 76 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा जो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक है। इसके साथ ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 48 शतकों का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, रोहित ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा कीर्तिमान भी तोड़ डाला जो कई सालों से अटूट था। दरअसल, रोहित शर्मा भारत की ओर से 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 35 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें, रोहित शर्मा 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब 36 शतक लगा चुके हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक  (30 साल की उम्र के बाद)

  • 36 – रोहित शर्मा*
  • 35 – सचिन तेंदुलकर

रोहित शर्मा 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 90 गेंदों पर 119 रन बनाकर आउट हुए। इस शतकीय पारी के दौरान हिटमैन ने रोहित का एक और बड़ा कीर्तिमान तोड़ डाला। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित ने सचिन को पछाड़कर ये बड़ा मुकाम हासिल किया। सचिन ने 346 मैचों में 15335 रन ओपनर के तौर पर बनाए थे और अब रोहित के नाम 343 मैचों में सलामी बल्लेबाज के रुप में 15404 रन हो गए हैं। इस मामलें वीरेंद्र सहवाग पहले पायदान पर हैं। सहवाग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 15758 रन बनाए हैं।

 

 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x