सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा, केवल एक ही बल्लेबाज रह जाएगा आगे


rohit sharma

Image Source : AP
रोहित शर्मा

Rohit Sharma Record: भारत और इंग्लैंड के बीच जब तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी तो सभी की नजर रोहित शर्मा पर रहेगी। रोहित शर्मा इस वक्त खराब फार्म से गुजर रहे हैं, लेकिन अगर भारत को इंग्लैंड को धूल चटानी है और चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करना है तो फिर रोहित को उसी धाकड़ फार्म में लौटना होगा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इस बीच रोहित शर्मा के निशाने पर इंग्लैंड वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का एक कीर्तिमान होगा। अगर वे ठीक रन बनाने में कामयाब रहे तो दुनिया का केवल एक ही बल्लेबाज उनसे आगे रह जाएगा। 

रोहित शर्मा वनडे में जल्द पूरे करेंगे 11000 रन 

रोहित शर्मा वनडे में अब तक 265 मुकाबले खेलकर 10866 रन बना चुके हैं। यानी वे 11 हजार रन के करीब हैं। वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी में वे इस खास मुकाम को छू ही लेंगे, लेकिन उनकी कोशिश होगी कि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ही इस मील के पत्थर को हासिल किया जाए। यहां से 11 हजार रन बनाने के लिए उन्हें केवल 134 रन और चाहिए होंगे। जो काम उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। 

विराट कोहली ने बनाए हैं वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन 

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त विराट कोहली हैं। उन्होंने 222 वनडे पारियों में ही 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 11000 वनडे रन बनाने के लिए 276 पारियां खेली हैं। अब अगर रोहित की बात की जाए तो उन्होंने 257 पारियां अब तक खेली हैं। यानी विराट कोहली तो उनसे आगे हैं ही, लेकिन अब रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं। उनके पास भरपूर मौका है कि अगर आने वाली तीन चार ​पारियों में ऐसा कर दें तो कमाल हो जाएगा। हालांकि उनके पास पूरी 19 पारियां इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाने होंगे बड़े रन 

रोहित शर्मा इस वक्त फार्म में नहीं हैं, ये चिंता की बात है। उनकी कोशिश होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही एक बड़ा शतक आए, ताकि वे उसी आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरें। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच तो 20 फरवरी को है, जब उसे बांग्लादेश से भिड़ना है। लेकिन इसके बाद होगा महामुकाबला, जब 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। ये सबसे बड़ा मुकाबला होगा। रोहित और विराट कोहली पर इस मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन इससे पहले जरूर भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज पर नजर रहेगी कि रोहित शर्मा इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की आखिरी परीक्षा, ये खिलाड़ी करेंगे बेड़ा पार

Latest Cricket News





Source link

x