सचिन से ज्यादा औसत वाले कितने भारतीय, पहले 5 नाम कर देंगे हैरान, कोहली टॉप-10 और रोहित टॉप-20 में भी नहीं


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटरों में जब भी बेहतरीन बैटिंग की बात आती है तो पहला नाम सचिन तेंदुलकर का आता है. सचिन तेंदुलकर यानी 100 इंटरनेशनल शतक और 34 हजार से अधिक रन बनाने वाला दुनिया का अकेला बल्लेबाज. ऐसे ही कई बेमिसाल रिकॉर्ड. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में सचिन टॉप-5 में भी नहीं हैं. उनका नाम आता है 10वें नंबर पर. विराट कोहली और रोहित शर्मा तो टॉप-10 में भी नहीं है. आइए जानते हैं कि आखिर इस लिस्ट की पहले नंबर पर कौन सा नाम है.

जब कभी आप भारतीय टेस्ट बैटर्स की लिस्ट देखेंगे और उसमें औसत को पैमाना बनाएंगे तो पहला नाम ईशान किशन का आएगा. जी हां, जो क्रिकेटर इन दिनों टीम इंडिया में भी नहीं है उसने भारतीय बैटर्स में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 78.00 है. ईशान किशन ने 2023 में भारत के लिए 2 टेस्ट मैच की 3 पारियों में 78 रन बनाए थे. वे 3 में से 2 पारियों में नाबाद लौटे थे.

देवदत्त दूसरे और ध्रुव जुरेल तीसरे नंबर पर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल (65.00) और तीसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल (63.33) हैं. देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए एक ही पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 65 रन बनाए थे. ध्रुव जुरेल 3 मैच की 4 पारियों में 190 रन बना चुके हैं. चौथे नंबर पर करुण नायर (62.33) और पांचवें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर (60.80) हैं. करुण नायर ने भारत के लिए 7 पारियों में 374 रन बनाए. पुणे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर 5 टेस्ट की 8 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 304 रन बना चुके हैं.

53.78 है सचिन का औसत
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाकर 10वें नंबर पर हैं. उनसे ठीक पहले नौवें नंबर पर विनोद कांबली (54.20) हैं. रोशन शोधन (60.33) छठे, यशस्वी जायसवाल (59.65) सातवें और आर. रामास्वामी (56.66) आठवें नंबर पर हैं.

सचिन के ठीक बाद द्रविड़ और गावस्कर
राहुल द्रविड़ बैटर्स की इस लिस्ट में 52.63 की औसत के साथ 11वें नंबर पर हैं. उनके बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (51.12) हैं. भारत के 12 बैटर्स ने टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली का औसत भी एक समय 50 से अधिक था. लेकिन पिछले दो-तीन साल में उनका औसत गिरकर 48.31 रह गया है. अब वे बेहतरीन औसत वाले बैटर्स की इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं. मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (42.83) तो टॉप-20 में भी नहीं आते. उनका नंबर 25वां है.

कैसे निकालते हैं औसत 
अगर आप सोच रहे हैं कि यह कैसी लिस्ट है या यह कैसे संभव है तो आपको औसत निकालने का तरीका जानना चाहिए. औसत निकालते वक्त बैटर के कुल पारियों में से नाबाद पारियों को घटा दिया जाता है. अगर किसी बैटर ने 10 पारियों में बैटिंग की है और 5 बार नाबाद रहा है. तब उसके कुल रनों को 5 से भाग दिया जाएगा. यदि उस बैटर ने अपनी कुल 10 पारी में 500 रन बनाए तो उसका औसत 50 नहीं, 100 होगा क्योंकि वह 5 बार नाबाद रहा है.

Tags: Ishan kishan, Sachin tendulkar



Source link

x