सजधज कर मार्केट में फिरती थी ‘लड़कियां’, महीने में कमाती थीं लाखों रुपए, ट्रिक जान दंग रह गई पुलिस
सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां कुछ नकली किन्नरों का झुंड सड़कों पर घूमता था. और लोगों से अवैध वसूली करके लाखों रुपए कमा रहे थे, इस बात की भनक पूर्व दर्ज प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर को लग गई. उन्होंने तुरंत पुलिस से इस बात की शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करके नकली किन्नरों की मकान पर रेड मारी. आरोपियों की टीम भाग निकली. वहां जो मिला वह सब देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए.
सुल्तानपुर में नकली किन्नर असली किन्नरों के भेस में घूम रहे थे. नकली किन्नर शहर भर में घूम-घूमकर नेग वसूली करते थे. जिसकी शिकायत असली किन्नरों ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर से की थी. सोनम ने डीएम-एसपी को मामले से अवगत कराया गया. जिस पर शहर के बहादुरपुर में सीओ सिटी के नेतृत्व में एक मकान में रेड मारी तो नकली किन्नर भाग निकले. उस मकान से मेकअप का सामान और कपड़े बरामद हुए हैं.
यह भी पढे़ंः 21 साल का लड़का, जीता था लग्जरी लाइफ, शक होते ही पहुंची पुलिस, पैसे कमाने का ट्रिक जानकर उड़े होश
कोतवाली नगर के आदर्श नगर घोसियाना के रहने वाले सोनम किन्नर ने बताया कि डीएम सुल्तानपुर ने हमारी शिकायत को संज्ञान में लिया. डीएम के निर्देश पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुर नस्सरगंज स्थित एक मकान पर छापामारी की. जब सोनम किन्नर के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब नकली किन्नर खाना छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यहां तलाशी ली तो कपड़े, लड़कियों के नकली बाल, मेकअप इत्यादि सामान भी मिले.
वहीं, सोनम किन्नर ने बताया कि विपक्षी बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी दलों ने साजिश रची है. उन्हें फंडिंग की जा रही है ताकि असली किन्नरों को बदनाम कर उनके नाम पर लूट खसोट की जा सके. साथ ही कहा कि लोग असली और नकली किन्नरों से जागरूक रहें. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि सोनम किन्नर की शिकायत पर छापेमारी की गई. जहां से कई नकली किन्नरों के प्रयोग के समान बरामद हुए हैं. लिहाजा लोग असली और नकली किन्नरों से जागरूक रहे.
Tags: Sultanpur news, UP latest news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:13 IST